रामनवमी जुलूस में शामिल हुए विधायक संजीव सरदार, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
हाता.
पोटका थाना क्षेत्र के हाता में श्रीश्री बजरंगबली पूजा कमेटी की ओर से रामनवमी झंडा जुलूस गुरुवार को निकाला गया. जुलूस हाता बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ लाइसेंसी सुदीप भट्टाचार्य के नेतृत्व में निकला. चांपीडीह, जुड़ी, भेलाइटांड़, तिरिंग का भ्रमण करते हुए तिरिंग नदी में झंडा को ठंडा किया गया. जुलूस के दौरान करतबबाजों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. इसमें दुर्गा वाहिनी चाईबासा की युवतियां भी शामिल थीं. झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कमेटी ने विधायक संजीव सरदार को सम्मानित किया. विधायक ने भी आयोजन की सराहना की और क्षेत्र की सुख व शांति की कामना की. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, सूरज मंडल, उर्मिला सामद, सुकलाल सरदार, देवी कुमारी भूमिज, मनोज कुमार सरदार, मनोज राम, उपेंद्र नाथ सरदार, रंजन गोप आदि लोगों को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अंकन पालित, सौरभ चट्टजी, रिक चट्टजी, बापन, अप्पू पाल, शुभम पाल, अभिषेक, कालटू, बापटु, जयंतो, टिंकू, सुभाष गोप, राहुल, आदर्श राम, विशाल राय आदि का योगदान रहा.