फुसरो. फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत फुसरो रेलवे गेट स्थित महावीर मंदिर में पांच दिवसीय श्री हनुमंत एवं शनिदेव की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ गुरुवार को शुरू हुआ. 17 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गयी थी. नागपुर से आये यज्ञाचार्य आचार्य रवींद्र शास्त्री एवं बतौर सहयोगी संजय पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, राजेश पांडेय व शिवशंकर पांडेय वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करा रहे हैं. मुख्य यजमान भरत साव एवं उनकी पत्नी वृंदा देवी, संतोष साव एवं उनकी पत्नी बबीता देवी, बिनोद नायक एवं उनकी पत्नी सोनी देवी, बजरंगी साव एवं उनकी पत्नी पूजा देवी, अजय सिंह एवं उनकी पत्नी किरण देवी हैं. 19 अप्रैल को गंधाधिवास और पुष्पाधिवास, 20 अप्रैल को प्रतिमा का नगर भ्रमण व शय्याधिवास एवं 21 अप्रैल को महाभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ की पूर्णाहुति तथा संध्या में प्रसाद वितरण किया जायेगा. यज्ञ लेकर प्रमोद साव, विनोद साव, विक्की कुमार, राहुल दिगार, राहुल साहनी, राजेश भुईयां, शंकर राय, हीरालाल डे, रोहित कुमार, संतोष सिंह, सत्येंद्र यादव, राजकुमार, डमरू, हरे राम, गुड्डू, लखन यादव, राजू सिंह, दीपक भुईयां, भानु प्रताप यादव, सुरेंद्र भुईयां आदि सक्रिय हैं.
हनुमंत व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ शुरू
हनुमंत व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement