कोलकाता. महानगर के 14 नंबर वार्ड स्थित मुरारीपुकुर वार्ड में अरविंद आवासन की पांच मंजिला दो इमारतें झुक गयी हैं. इन इमारतों के झुकने से इनमें रहने वाले लोग दहशत में हैं. इस संबंध में वार्ड 14 के पार्षद अमल चक्रवर्ती ने बताया कि अरविंद आवासन में 46 सी/28 और 46सी/29 स्थित दो पांच मंजिला इमारतें झुक कर एकदूसरे से सट गयी हैं. पार्षद ने बताया कि, 22 साल पहले इन इमारतों का निर्माण वैध बिल्डिंग प्लान पर हुआ था. इस घटना के बाद निगम के बिल्डिंग विभाग के इंजीनियरों ने जांच भी की है. उन्होंने बताया कि चूंकि इमारतें वैध हैं, इसलिए निगम इन्हें तोड़ नहीं सकता. उन्होंने बताया कि आज के समय कई तकनीक हैं. इमारत को तोड़े बगैर इन्हें सीधा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि, इसके लिए दोनों इमारतों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गयी है कि वे किसी अच्छे निजी इंजीनियर से संपर्क कर बिल्डिंग को सीधी करायें.
Advertisement
मुरारीपुकुर में एक साथ झुकीं दो इमारतें, दहशत में लोग
महानगर के 14 नंबर वार्ड स्थित मुरारीपुकुर वार्ड में अरविंद आवासन की पांच मंजिला दो इमारतें झुक गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement