मेदिनीनगर.
लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस ने 15 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है. इस संबंध में आइजी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन द्वारा अपराध से जुड़े जितने लोगों का प्रस्ताव डीसी के पास भेजा गया था. उसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. फ्री एवं फेयर चुनाव के लिए यदि और अपराधियों को चिह्नित कर जिला बदर करने की आवश्यकता पड़ेगी, तो किया जायेगा. आइजी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद एक माह के अंदर पलामू जिले से 772 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चुनाव के पहले वारंटियों की संख्या शून्य कर दी जायेगी. चुनाव के दौरान जो भी मामले आये थे, उसका निष्पादन कर दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में तीन स्टेटिक सर्विलांस टीम बनायी गयी है, जिन्होंने काम करना शुरू कर दिया है. जिले में चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स आ रही है. उन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सर्किट हाउस में कंपोजिट कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां सीआरपीएफ, आरपीएफ व अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी के साथ-साथ जिले के पुलिस अधिकारी भी रहेंगे. ताकि वहां से पूरे जिले की मॉनिटरिंग की जा सके. कहीं भी कोई समस्या होती है, तो उसका तत्काल निपटारा किया जायेगा. जितने भी इंटर स्टेट चेक पोस्ट हैं, वहां आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. आइजी ने कहा कि पलामू पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ने के मामले में भी बेहतर काम किया है. अवैध रूप से शस्त्र के मामले में भी काफी रिकवरी की गयी है. रामनवमी अच्छे ढंग से गुजर गया है. आइजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति चुनाव में बाधा पहुंचायेंगे, उन्हें 151 के तहत गिरफ्तार किया जायेगा. 107 के तहत भी लोगों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए भी लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले से काफी हद तक उग्रवादी गतिविधियां कम हुई है. प्रमंडल के तीनों जिले में जितने भी लाइसेंस धारी हैं, यदि उनमें से किसी का पहले से अापराधिक रिकॉर्ड रहा है, तो वैसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. पुलिस मतदाताओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए जगह-जगह पेट्रोलिंग भी कर रही है.