15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन दक्ष के तहत संचालित स्कूलों में चल रही कक्षाओं की भी होगी नियमित जांच

डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने अपने कार्यालय के सभागार में गुरुवार को स्कूलों के प्रतिनियुक्त निरीक्षकों के साथ मीटिंग की.

बेतिया. डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने अपने कार्यालय के सभागार में गुरुवार को स्कूलों के प्रतिनियुक्त निरीक्षकों के साथ मीटिंग की. बैठक में 15 अप्रैल से जारी गर्मी की छुट्टी के दौरान विशेष रूप से संचालित मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों की भाषा गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई का अनुश्रवण को सबसे जरूरी बताया. इसके साथ ही स्कूलों की विगत वार्षिक परीक्षा में विफल या गैर हाजिर रहे विद्यार्थियों की प्रतिदिन जारी दो घंटे की विशेष पढ़ाई का अनुश्रवण को भी बेहद जरूरी बताया. स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश के साथ विभाग से जारी विशेष फॉर्मेट में तत्काल ऑनलाइन रिपोर्टिंग के अनुपालन को भी डीईओ श्री प्रवीण बाध्यकारी और अनिवार्य बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल की समस्याओं का निराकरण करना भी संबंधित निरीक्षक की जिम्मेदारी है. स्कूल की समस्याओं को खुद से देखने के साथ प्रधानाध्यापक और प्राध्यापक के साथ विद्यार्थियों से भी जानकारी लेने की आदत डालें. डीईओ ने कहा कि विभाग स्तर पर सूचना है कि निरीक्षी अधिकारी निरीक्षण कार्य में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में अब यह बेहद जरूरी है कि अपने आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण निर्देशित प्रारूप करना ही होगा. स्कूलों के निरीक्षण कार्य में तेजी लाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीईओ और अन्य संबंधित की बैठक आयोजित कर उन्हें दिशा निर्देश दिया. इधर जिला शिक्षा कार्यालय के जानकर सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग के पास लगातार इस बात की कंप्लेन आ रही है कि प्रखंड में पदस्थापित अधिकतर पदाधिकारी और प्रतिनियुक्त निरीक्षणकर्त्ता कर्मी जिला मुख्यालय में आवास लेकर रहते हैं. जिस वजह से तय सीमा के अंदर निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं. बैठक में डीपीओ मनीष कुमार सिंह, कुणाल गौरव, कुमार अनुभव, अलका सहाय और डीपीएम उदय नारायण यादव आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें