20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम से गूंजता रहा वातावरण

जय श्रीराम से गूंजता रहा वातावरण

नोखा़ रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को नोखा नगर में काफी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखी. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी पुलिस अफसर व जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गये. शोभायात्रा का प्रारंभ शहर के स्टेशन रोड महावीर मंदिर से प्रारंभ हुआ. शोभायात्रा का नेतृत्व रामनवमी शोभायात्रा अध्यक्ष रविशंकर सिंह व रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के राजेंद्र सिंह और दीपक कुमार कर रहे थे. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से लगाये जा रहे जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. नगर की सड़कों पर रामभक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर और ग्रामीण इलाकों से आये हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सड़कों के किनारे स्थित अपनी-अपनी छतों से नयी नवेली दुल्हन और काफी संख्या में महिला-पुरुष भी शोभायात्रा देखते नजर आये. श्रीराम भक्तों की ओर से नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा ढोल, नगारा व गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. शोभायात्रा में रामनवमी शोभायात्रा गढ़ सूर्य मंदिर समिति की ओर से राम-सीता ठठेरी मुहल्ला मंदिर से राधा-कृष्ण, श्रीराम भक्त हनुमान आदि की भव्य झांकी भी निकाली गयी. आकर्षक लाइटों से सजे रथ पर बैठे भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता के रूप में छोटे-छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर श्रीराम भक्तों के बीच नींबू पानी, शरबत, लस्सी और फल आदि का वितरण किया गया है. श्रीराम के जयघोष कर प्रदर्शन कर रहे श्रीराम भक्तों का हौसला बढ़ाया गया. भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पंकज वस्त्रालय और प्रदीप कुमार गुप्ता की ओर से सैकड़ों रामभक्तों के बीच केसरिया गमछे का वितरण किया गया. शहर के वार्ड 19 में पंकज वस्त्रालय के पास सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से शरबत व लस्सी का वितरण किया गया. रामनवमी शोभायात्रा आरा-सासाराम मुख्य पथ स्टेशन रोड, काली मंदिर बस स्टैंड, गोला रोड, मुख्य बाजार, थाना मोड़, हनुमान गढ़ी, केशरवानी मुहल्ला, पश्चिमपाती होते इंद्रपुरी मुहल्ला नहर डग शिवमंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई. समिति के साथ प्रशासन रहा अलर्ट पूरे शहर में शोभायात्रा को लेकर रामनवमी शोभायात्रा समिति के साथ पुलिस प्रशासन और पुलिस बल अलर्ट मोड़ में दिखे. सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार, सासाराम डीएसपी दो कुमार वैभव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता, सीओ मधुसुदन चौरसिया, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश दास, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकर, प्रखंड पंचायती पदाधिकारी, सुनील कुमार आदि प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ विधि-व्यवस्था पर फोकस कर रहे थे. शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे. एक ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखी जा रही थी. जुलूस की हर गतिविधियों की फोटोग्राफी भी करायी जा रही थी. दंगानिरोधी दस्ते के साथ अश्वरोही दस्ता भी तैनात रहा. शोभायात्रा में नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह, विजय पटेल, अनुज कुमार गुप्ता, अनिल प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष बृज बिहारी प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद जितेंद्र चौधरी, पैक्स नगर अध्यक्ष सूर्य देव प्रसाद गुप्ता, अजित कुमार, साधुजी, मनोज कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, राजू तिवारी, बद्री प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ, अनिल हिंदू, अशोक कुमार, मंटू केशरी, संजय कुमार, अजय पटेल, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें