12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से खलिहान में आग, 250 बोझा गेहूं खाक

आग ने घर को भी चपेट में लिया, दमकल ेने पाया आग पर काबू

उंटारी रोड. मलवरिया गांव में गुरुवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से खलिहान व उससे सटे एक घर में आग लग गयी. आग से खलिहान में रखा करीब 250 बोझा गेहूं जलकर नष्ट हो गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग की लपटें बगल के सुनेश्वर रजवार के घर में पहुंच गयी. पूर्व पार्षद मनोज कुमार सिंह ने इसकी सूचना थाना व अग्निशमन विभाग को दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों व दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी कुछ जल चुका था. ग्रामीणों की तत्परता से अन्य घरों को आग से बचा लिया गया. आग मलवरिया के राधेश्याम राम, महेंद्र राम व सीताराम के खलिहान में लगी थी. जबकि सुनेश्वर के घर से सटे कईल रजवार व रामजीत रजवार के घर को किसी तरह जलने से बचा लिया गया. इस घटना में करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें