13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में चोरी कर सीवान में खपाने वाले मां-बेटे गिरफ्तार

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के उकड़ेरी में छापेमारी कर पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. मौके से गिरोह में शामिल मां व बेटे को चोरी की चार बाइकें व नौ मोबाइल सहित 4 अवैध हथियार तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि, गिरोह में शामिल दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर फारार हो गये. पुलिस के मुताबिक चोरों का गिरोह आये दिन यूपी के विभिन्न हिस्सों में घटनाओं को अंजाम देकर यहां चोरी का सामान बेचा करते थे.

दरौली (सीवान). थाना क्षेत्र के उकड़ेरी में छापेमारी कर पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. मौके से गिरोह में शामिल मां व बेटे को चोरी की चार बाइकें व नौ मोबाइल सहित 4 अवैध हथियार तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि, गिरोह में शामिल दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर फारार हो गये. पुलिस के मुताबिक चोरों का गिरोह आये दिन यूपी के विभिन्न हिस्सों में घटनाओं को अंजाम देकर यहां चोरी का सामान बेचा करते थे. एक दिन पूर्व मिली कामयाबी के संबंध में गुरुवार को डीएसपी-2 मैरवा अजीत प्रताप सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी. दरौली थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी ने कहा कि बुधवार को थानाध्यक्ष दरौली रौशन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम उकड़ेरी में फूल मोहम्मद अपने दो बेटे हारुन अंसारी एवं अमूल अंसारी और अपनी पत्नी नूरजहां खातून सभी मिलकर चोरी की योजना बना रहे हैं. साथ ही पूर्व में किये गये चोरी के सामान को बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष दरौली अपने दलबल के साथ उकडेरी गांव पहुंचे, तभी वहां से तीन व्यक्ति निकल कर भागने का प्रयास किये. इस दौरान उकडेरी निवासी अमूल अंसारी व उसकी मां नूरजहां खातून को एक लोडेड अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, दो अन्य व्यक्ति भाग निकले. इनमें से एक व्यक्ति हारुन अंसारी अपने हाथ में लिये झोले को फेंक दिया, जिसकी तलाशी ली गयी, तो तीन अवैध हथियार व आठ कारतूस तथा दो खोखे मिले. अमूल अंसारी की निशानदेही पर चोरी की चार बाइकें बरामद की गयीं, जिसमें से एक बाइक को काटकर विद्रुपित कर दिया गया था व नौ मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक कटर, एक मैन्युअल कटर, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन तथा तीन गैस भट्ठी बरामद हुए. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. इसके बाद अमूल अंसारी व उसकी मां नूरजहां खातून जो फुल मोहम्मद अंसारी की पत्नी है, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें