16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने परिवार के लिए राजद को चाहिए आरक्षण: सम्राट

उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा

दरभंगा. उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राजद के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आरक्षण का झूठा राग अलापने वालों को बस अपने परिवार के लिए आरक्षण चाहिए. गुरुवार को मेडिकल मैदान में एनडीए उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के नामांकन के उपरांत आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य का तेज गति से विकास हो रहा है. लोगों तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भाजपा के संकल्प और मोदी की गारंटी पर देश को पूर्ण भरोसा है. एनडीए इस लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटों के साथ देश भर में चार सौ से अधिक सीट जीतेगी. गोपालजीठाकुर पिछली बार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के विकास कार्यों की दुनिया कायल है. मोदी सरकार 25 करोड़ गरीबों को गरीबी के कुचक्र से बाहर लाने में सफल हुई है. जिस सामाजिक न्याय के नारे को लोग वर्षों से सुनते आ रहे थे, उसे मोदी सरकार ने हकीकत में बदला है. सांस्कृतिक विरासत के रूप में बने श्रीराम मंदिर से मां जानकी की भूमि दरभंगा सहित पूरा मिथिला गौरवान्वित है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार परिवारवाद की जमींदारी और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है. जेडीयू महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में सभी क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास हो रहा है. गोपालजी ठाकुर भाजपा, जेडीयू, लोजपा, हम, रालोमो के संयुक्त प्रत्याशी हैं. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है. पीएम के नेतृत्व में मूलभूत विकास से वंचित दरभंगा व मिथिला के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय लिखा गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता व जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल के संचालन में मंत्री मदन सहनी, हरि सहनी, सांसद अशोक यादव, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, क्लस्टर प्रभारी राणा रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक विनय चौधरी, गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा, विधान पार्षद सुनील चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, लोकसभा प्रभारी उमेश चंद्र कुशवाहा, पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी आदि ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें