12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायरंजन के चकवा में 21 घर जलकर राख

सरायरंजन : प्रखंड के चकवा गांव में बुधवार की देर रात करीब 1.30 बजे भीषण आग लग गयी. इस घटना में 21 लोगों के घर जल कर खाक हो गये.

सरायरंजन : प्रखंड के चकवा गांव में बुधवार की देर रात करीब 1.30 बजे भीषण आग लग गयी. इस घटना में 21 लोगों के घर जल कर खाक हो गये. घटना में घर के अंदर रखे सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये. इस अगलगी में करीब 20 लाख रुपये मूल्य से अधिक के संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अग्नि पीड़ितों में भगवान महतो, कमलेश महतो, कैलाश ठाकुर, अनिल महतो, राजिंदर महतो, शोभित दास, श्रवण दास, दरोगी महतो, रोहित दास, मोहित दास, कुशो दास, विपिन दास, रामानंद दास, मो. सीता देवी, मो. उर्मिला देवी, अमरजीत महतो, सुनीता देवी, ललित महतो, अशोक महतो, प्रमोद कुमार महतो व अमरजीत महतो के नाम शामिल हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में एक घर में चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी. इसके बाद देखते ही देखते 21 लोगों के घर जल गये. आग बुझाने को लेकर जब तक ग्रामीण जुटते तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. लोगों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि आग के निकट जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आगलगी की घटना की सूचना पर देर रात पहुंचे बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी गुप्ता, प्रभारी सीओ प्रीति कुमारी आदि ने जायजा लिया. तत्काल सभी अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें