11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर 245 लोगों पर सीसीएस

समस्तीपुर : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 390 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समस्तीपुर : जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 390 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब तक 98 अवैध शस्त्र व 203 कारतूस जब्त किये गये हैं. जिले में 1443 अनुज्ञप्तिधारित शस्त्रों के विरुद्ध अब तक 1405 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. 627 शस्त्रों को जमा करा लिया गया है. 11 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है. जिले के अंतर्गत 358 वल्नरेबल मतदान केंद्र चिन्हित किये गये हैं. इसके लिए जिम्मेवार 1317 लोगों को चिन्हित किया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. जिले में 462 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है. 15576 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है. 10411 लोगों को बांड डाउन कराया गया है. जिले में 30 चेक पोस्ट, 30 एफएसटी, 44 एसएसटी व 5 का गठन कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब तक 348 सीसीए के प्रस्ताव के विरुद्ध 245 का आदेश पारित किया गया है. जिले में पुलिस व मद्य निषेध विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 57858.590 लीटर शराब जब्त की गई है. जिले में अब तक 1646800 रुपये जब्त किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें