पारू थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना, सरैया एसडीपीओ ने लिया संज्ञान पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही महिला को दबंगों ने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं उन लोगाें ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किया. इस घटना ने महिला की मानसिक स्थिति पर असर किया है. परेशान होकर लोक-लाज के डर से वह घर से नहीं निकल पा रही है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं. पारू थानेदार मोनू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर शाम पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पीड़ित महिला की ओर से आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारियों को आवेदन भी सौंपा गया था. इसमें गांव के ही दस लोगों को आरोपी बनाया गया. इधर, पीड़ित महिला का आरोप है कि वीडियो बनाने वाले आरोपी उसे कुछ दिनों से सुनसान जगहों पर बुला रहे हैं. धमकी देते कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो बेटी का भी वीडियो बनाकर वायरल करेंगे. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि उनके संज्ञान में वीडियो आया है. इसमें जितने भी लोग दिख रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. उनको गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे. पंखा बनाने आया था बिजली मिस्त्री पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने 10 नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के घर 20 दिन पहले एक बिजली मिस्त्री पंखा बनाने के लिए आया था. उसी क्रम में पड़ोसियों ने दोनों को बंधक बनाकर गलत आरोप लगाते हुए मारपीट की और अर्धनग्न कर वीडियो बना लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर में घुसे दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बनाया वीडियो
घर में घुसे दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बनाया वीडियो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement