वरीय संवाददाता, भागलपुर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्तीकरण पर पहले 186 करोड़ खर्च हुआ और अभी करीब 250 करोड़ खर्च किया जा रहा है. बावजूद, इसके इस गर्मी में शहरवासियों को राहत नहीं मिल रही है. बिजली संकट से परेशान हैं. अलीगंज पावर सब स्टेशन के रिले सेटिंग में खराबी आ गयी और 14 घंटे तक हर पांच मिनट पर विक्रमशिला फीडर की बिजली कटती रही. बिजली जितनी देर मिल नहीं रही थी, उससे कहीं ज्यादा देर तक कटी रहती थी. बिजली आने के ठीक पांच मिनट पर बत्ती गुल हो जा रही थी. बुधवार रात 12 बजे महेशपुर में 11 हजार वोल्ट की लाइन का जंफर कट गया था. इसको किसी तरह से रात बजे तक ठीक कर फीडर को चालू किया गया और इसके बाद ही बिजली कट का खेल शुरू हो गया. दूसरे दिन गुरुवार सुबह 8 बजे विक्रमशिला फीडर ब्रेकडाउन भी हो गया. इससे वारसलीगंज, मिरजानहाट, कमलनगर, नयाचक, मोहद्दीनगर, सिकंदपुर, हसनगंज, कुतुबगंज, कलबगंज, बाबा बासुकीनाथ कॉलोनी सहित कई इलाकों के उपभोक्ता परेशान रहे. खासकर घर में कामकाज करने वाली महिलाओं, ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ-साथ अन्य काम के लिए बाहर निकलने वाले लोगों के बीच पानी की संकट रही. काफी मशक्कत के बाद दिन के दो बजे रिले सेटिंग को ठीक किया गया तब बिजली आपूर्ति ठीक से बहाल हो सकी. लेकिन बिजली आपूर्ति के बाद भी कई बार बिजली ट्रिपिंग करती रही. वहीं, दीपनगर चौक के पास सुबह 8 बजे ट्रांसफार्मर से एसटी उड़ जाने के कारण कई उपभोक्ताओं के यहां लो-वोल्टेज की शिकायत रही. बुधवार को जुलूस को लेकर खलीफाबाग व नयाबाजार फीडर के उपभोक्ता परेशान रहे. जुलूस के दौरान काटी गई बिजली रात 10 बजे जरूर आयी, लेकिन ट्रिपिंग के कारण देर रात तक उपभोक्ता परेशान रहे.
रिले सेटिंग में खराबी आने के 09 घंटे बाद पहुंची एक्सपर्ट की टीम