16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 37 बीघे से अधिक की फसल राख

पीरो के तिलाठ में 25, गड़हनी के अगिआंव में दो और उदवंतनगर के पियनिया गांव में 10 बीघे से अधिक की फसल जली

पीरो/उदवंतनगर/अगिआंवजिले के विभिन्न जगहों पर हुई अगलगी में गुरुवार को करीब 37 बीघे से अधिक में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ये घटनाएं पीरो, अगिआंव और उदवंनगर के इलाके में हुईं.

पीरो

प्रखंड अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे से सटे तिलाठ गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग जाने के कारण करीब 25 बीघे से अधिक इलाके में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. बधार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर अचानक तिलाठ गांव के बधार में आग की लपटें उठती देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व अन्य लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम भी आग बुझाने में जुट गयी. काफी देर तक अथक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक यहां करीब 25 बीघे से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी इस घटना में राजू साह, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अजित कुमार, अंटू कुमार, अजय बिहारी राय, राजेंद्र सिंह, संतोष राम, सुरेश साह, ललन कुमार सिंह, मनोज राय, धनजी पंडित और भरत सिंह आदि किसानों की फसल जलकर नष्ट हुई है. इधर अगलगी की घटना के बाद पीड़ित किसान व अन्य लोग आक्रोशित हो गये और गटरिया पुल के समीप आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जामकर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम किये जाने के कारण सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा और पीरो शहर में जाम लगा रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पीरो एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और सभी पीड़ित किसानों को जल्द-से-जल्द समुचित मुआवजा दिलाने व अन्य सरकारी सहायता का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. फसलों का बीमा कराएं किसान : इधर क्षेत्र में बढ़ती आगलगी की घटनाओं पर निराशा जाहिर करते हुए भाजपा नेता अमित गुप्ता ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से अगलगी की घटनाओं में पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता दिये जाने का अनुरोध किया है. वहीं अमित गुप्ता ने सभी किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने का अनुरोध भी किया है. कहा कि अगर किसान अपनी फसलों का बीमा करा लें, तो ऐसी आपदा की स्थिति में उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. आगलगी, बाढ़ व अन्य आपदाओं में होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा पीड़ित लोगों को की जाती है. उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में किसान अपनी फसलों की बीमा नही करा पाते है. इसलिए वे इसको ले जागरूकता अभियान भी चलायेंगे.पियनिया में आग लगने से 10 बीघा में लगा गेहूं जला :

उदवंतनगर

थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के बधार में गुरुवार को गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लगने से हजारों रुपये की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड तथा उदवंंतनगर थाना को सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. आग से करीब 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मौके पर मौजूद उपेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों ने जगन्नाथ सिंह के खेत से आग की लपटे देखीं. देखते-ही-देखते विकास सिंह वगैरह की फसल आग की चपेट में आ गयी. आग लगने की हल्ला सुनते ही सभी लोग खेत की ओर भागे. लोगों ने आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया. भयंकर लू व तपती धूप ने आग को विकराल बना दिया. देखते-ही-देखते 10 बीघे में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ितों ने खेत में आग लगने की सूचना अंचलाधिकारी को दी. अंचलाधिकारी ने यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

अगिआंव

. गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव के बधार में गुरुवार की दोपहर आग लगने से करीब दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग दोपहर में लगी थी और तेज हवा के कारण आग की लपट इतनी तेज थी की बुझने का नाम नहीं ले रही थी. इसके थोड़े ही देर बाद अग्निशमन की वाहन मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक फसल को काफी नुकसान हो गया था. आग लगने के वजह से किसान काफी ज्यादा दुखी है. ये आग अगिआंव गांव निवासी परिजन राम और स्व सलुका सिंह के खेत में लगी है. इसमें किसानों की मेहनत के रूप में लगे गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गया है. किसानों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर असामाजिक तत्वों द्वारा खेत में आग लगाया गया है. किसानों को हुई क्षति के लिए जनप्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें