फतेहपुर. कोडरमा-गया रेलखंड के टनकुप्पा-बंधुआ स्टेशनों के बीच पोल संख्या 450/09-11 के पास बने फाटक से रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, धटना के बाद ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि फाटक के पास बाइक चालक रेलवे ट्रैक को पार करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से उक्त बाइक से टकरा गयी. घटना में बाइक चालक बाल बाल बच गया. वहीं, घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी एवं जवानों के द्वारा लाल रंग की ग्लैमर बाइक को जब्त किया गया है. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन मालिक का पता लगाने के प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर जनशताब्दी एक्सप्रेस छह मिनट तक वहां रुकी रही.
जनशताब्दी एक्सप्रेस से बाइक टकरायी, टला हादसा
कोडरमा-गया रेलखंड के टनकुप्पा-बंधुआ स्टेशनों के बीच पोल संख्या 450/09-11 के पास बने फाटक से रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement