21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुजी से विश्वासघात करने वालों को जनता सबक सिखायेगी : बिरुवा

पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड के गुरुजी के साथ विश्वासघात करने वालों को जनता सबक सिखायेगी.

जगन्नाथपुर. अगले सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से हो जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिये 40 हजार शिक्षको को बहाल किया जायेगा. उक्त बातें इंडी गठबंधन के जगन्नाथपुर चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहीं. श्री बिरुवा ने कहा कि झारखंड के गुरुजी के साथ विश्वासघात करने वालों के साथ क्या करना है, जनता भली-भांति जानती है. सरायकेला के मोहनपुर की घटना पर कहा कि जनता मूर्ख नहीं है. जनता ने कहा कि जीतने के बाद एक बूंद पानी के लिये नहीं पूछा और आज वोट मांगने आ गयी. ऐसे में बेदाग व गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीताना है.

मोदी की गारंटी झूठ का पुलिंदा : जोबा

जोबा माझी ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ का पुलिंदा है. इसमें बेरोजगार की गारंटी, भुखमरी की गारंटी, आदिवासी व मूलवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने की गारंटी, जन सुविधा समाप्त करने की गारंटी है. ऐसे में झामुमो को जीताना है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है.

दल बदलुओं से सावधान रहना होगा : सुखराम

चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सबको झांसा देकर सांसद बनने वाले को दोबारा सांसद नहीं बनने देंगे. दल बदलुओं से सावधान रहना होगा. यह जिला भाजपा मुक्त है और रहेगा. भाजपा हिन्दू राष्ट्र बनाने का सपना देख रही है. यह कभी सफल होने नहीं देंगे.

मझगांव में एक लाख वोट से शिकस्त देंगे : निरल

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि हमारे पास समय कम है, इसका सद्पयोग करना है. मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि हमें दल बदलुओं से सावधान रहना होगा. मझगांव विधान सभा क्षेत्र से एक लाख वोट से शिकस्त देंगे. समारोह का संचालन सोहेल अहमद कर रहे थे.

20 लोगों ने थामा झामुमो का दामन

इस दौरान क्षेत्र के लगभग 20 सदस्यों ने झामुमों की सदस्यता ग्रहण किया. इनमें राजू लागुरी, ऐलियस कुजुर, किशन बानरा, राजेंंद्र लागुरी, नवल किशोर तिरिया, जनार्दन गोप, छोटू, बिपिन हेम्ब्रम, दूर्गा कुजुर, रमेश बोबोंगा, रायल चातोम्बा, प्रदीप तिरिया, लाल सिंह लागुरी, सऊदु अख्तर, मो सादाव एवं एजाज अहमद शामिल हैं.

कार्यक्रम में सुभाष बनर्जी, निसार हुसैन, ज्वाला कोड़ा, बामिया माझी, नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, नितिमा बारी, लक्ष्मी नारायण लागुरी, राहुल आदित्य, कुतुबुद्दीन खान, शेखर दास, इजहार राही, लक्ष्मी सोरेन, मंगल सिंह बोबंगा, सोनाराम देवगम, अभिषेक सिंकु व महेद्र तिरिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें