मनीगाछी. रेल प्रशासन की अपेक्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर हॉल्ट पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां टिकट काउंटर लगभग 10 दिनों से बंद रहने के कारण यात्री बिना टिकट के यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. वहीं स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का भी काफी अभाव है. स्टेशन पर बैठे ग्रामीण रामचंद्र भंडारी, लखन सहनी, उत्तीम सहनी, जगदीश ठाकुर आदि ने बताया कि यात्रियों को पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. चार-पांच चापाकल तो लगाये गये थे, लेकिन उसका हेड खोल लिये जाने के कारण इस भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. बिजली की व्यवस्था भी नहीं है. इस कारण शाम ढलते ही स्टेशन पर अंधेरा छा जाता है. गत 10 दिनों से टिकट काउंटर के संवेदक के चैती दुर्गा मेला में व्यस्त रहने के कारण काउंटर बंद रहता है. प्रतिदिन लगभग दो सौ यात्रियों का इस स्टेशन से आना-जाना रहता है. मजबूरी में अधिकांश यात्री बिना टिकट सफर करते हैं. लोगों ने बताया कि दो जोड़ी गाड़ी इस स्टेशन से दरभंगा व हरनगर की ओर आती-जाती है. कभी प्लेटफार्म की साफ-सफाई भी नहीं की जाती. इस कारण प्लेटफार्म पर घास उग आये हैं. वहीं अवांछित लोगों का जमावाड़ा भी लगा रहता है. इस संबंध में सकरी जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश ने जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं डीसीआइ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नेटवर्क में उनका मोबाइल नहीं रहने की जानकारी दी जाती रही, लिहाजा उनसे बात नहीं हो सकी.
जगदीशपुर हॉल्ट पर 10 दिनों से टिकट काउंटर बंद
रेल प्रशासन की उपेक्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर हॉल्ट पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement