लोकसभा चुनाव से 8 दिन पूर्व भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. वहां से भारी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस की बरामदगी की गयी है. भागलपुर पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बीच अब यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं आगामी लोक सभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए तो कहीं हथियारों और कारतूस का जखीरा तो नहीं जमा किया जा रहा था. मामले में गिरफ्तार मिनीगन फैक्ट्री संचालक रजंदीपुर निवासी अमित मंडल से पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की. उसके द्वारा पूर्व में जिन लोगों को हथियार की खेप सप्लाई की गयी थी और आनेवाले दिनों में डिलिवरी दी जानी थी इसकी जानकारी ली जा रही है. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गयी. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके निर्देश पर अवैध हथियार, शराब, मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके लिए जगह-जगह छापेमारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को सबौर थाना क्षेत्र में मिनीगन फैक्ट्री के संचालन की गुप्त सूचना मिली. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके द्वारा सिटी एसपी राज की निगरानी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने अमित मंडल के सबौर स्थित रजंदीपुर में घर पर छापेमारी की और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों को बरामद कर लिया. छापेमारी टीम में सबौर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल सहित सबौर थाना के एसआइ धर्मेंद्र कुमार, एसआइ बिट्टू कुमार कमल, एसआइ कमलेश कुमार वर्मा (एसटीएफ चीता 2), एसआइ मनोरंजन कुमार, एसआइ प्रभात कुमार, ट्रेनी एसआइ सतीश कुमार और निशांत कुमार शर्मा सहित सिपाही धर्मेंद्र कुमार, सुषमा कुमारी, अमृतेश कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे. इन सामान की बरामदगी : बरामद किये गये हथियारों और उपकरणों में 3 राइफल, 1 दोनाली बंदूक, 1 देसी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित बंदूक, 52 पीस जिंदा कारतूस, 3 गोली रखने वाला बिंडोलिया, 1 बट का कवर, 1 सिलिंग, 1 रेती, 5 लोहे का छेनी, 1 लोहे का हथौड़ी, 5 पेचकस, 1 पिलास, 1 ब्लेड सेट, 1 आरी और 2 बट प्लेट प्लास्टिक का शामिल है.
BREAKING NEWS
सबौर में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन
सबौर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement