18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर छह में बंद आवास में दिनदहाड़े चोरी

चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

बोकारो. सेक्टर छह थाना क्षेत्र के रिहायशी कॉलोनी सेक्टर 5ए आवास संख्या 2070 में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की गयी. चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. आवासधारी के सूचना पर गश्ती दल पहुंचा. घटनास्थल की जांच के बाद आवास धारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार आवासधारी संतोष कुमार राजस्थान के कोटा में नौकरी करते हैं. पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है, जबकि श्री कुमार की पत्नी आवास में रहती है. वह सेक्टर छह के एक निजी स्कूल में अध्यापिका है. रोजाना की तरह गुरुवार को सुबह स्कूल गयी थी दोपहर 12 बजे के आसपास जब आवास आयी, तो ताला टूटा पाया. इसके बाद घर के अंदर का सामान गायब मिला. फिलहाल महिला चोरी गए सामान के आंकलन में जुटी है. लाखों के जेवरात व नगदी के गायब होने की सूचना है. एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बीएस सिटी थानेदार सुदामा कुमार दास ने घटनास्थल का मुआयना किया. सेक्टर छह थाना प्रभारी डी किस्कू को विशेष दिशा-निर्देश दिया. आग से महिला झुलसी पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा गांव निवासी फूलमनी देवी (35 वर्ष) गुरुवार की सुबह छह बजे आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. इस अगलगी की घटना में पैर के दोनों तालू, दोनों हाथ, पेट और पीठ का कुछ हिस्सा जल गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार उक्त महिला का 40 फीसदी भाग आग से जल गया है. बताया जाता है कि जले चूल्हे को उठाकर घर के अंदर ले जाते समय आग उसके कपड़े में लगी और वह बुरी तरह झुलस गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें