बोकारो. बार-बार आदेश जारी करने के बाद भी शस्त्र जमा करने में लापरवाही बरतने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों पर जिला प्रशासन बोकारो ने बड़ी कार्रवाई की है. डीसी सह शस्त्र दंडाधिकारी विजया जाधव ने गुरुवार को कुल 110 शस्त्र दंडाधिकारियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. यह कार्रवाई जिला स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर संज्ञान लेते हुए डीसी सह शस्त्र दंडाधिकारी ने किया है. इस संबंध में सभी संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को जिला सामान्य शाखा से अलग-अलग आदेश पत्र जारी किया गया है. आदेश पत्र में उल्लेख है कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए बोकारो जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपना शस्त्र संबंधित थाना/पुलिस केंद्र, बोकारो या शस्त्र दुकान में जमा करने के लिए निर्देश दिया गया था. दो बार आदेश के बावजूद भी शस्त्र जमा नहीं किया गया है. वहीं, इस पर कार्रवाई के लिए जिला स्क्रिनिंग कमेटी ने अनुशंसा की है. आर्म्स रूल 1959 की कंडिका 17 की उप कंडिका 3(B) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुल 110 शस्त्र अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है.
110 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस हुआ रद्द
डीसी सह शस्त्र दंडाधिकारी ने की कार्रवाई, जिला स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा पर लिया संज्ञान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement