21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : पथराव, बमबारी व हंगामे के बीच में बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर अब तक 77 फीसदी हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : कूचबिहार में 33.63 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 31.94 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 35.20 प्रतिशत मतदान हुआ.तीनों सीटें आरक्षित हैं. कूचबिहार तथा जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक 33.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ. तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं.एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, सुबह 11 बजे तक कूचबिहार में 33.63 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जलपाईगुड़ी में 31.94 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 35.20 प्रतिशत मतदान हुआ.तीनों सीटें आरक्षित हैं. कूचबिहार तथा जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

तीन लोस सीट पर सुबह 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल के तीन केंद्रों पर दोपहर 1 बजे तक कुल 50.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक कूचबिहार में 50.69 फीसदी, अलीपुरद्वार में 51.58 फीसदी और जलपाईगुड़ी में 50.65 फीसदी मतदान हुआ है. जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के तहत मेखलीगंज में विधानसभा के अनुसार सबसे कम मतदान हुआ. दोपहर एक बजे तक 42.70 फीसदी मतदान हुआ. जलपाईगुड़ी निर्वाचन क्षेत्र में मैनागुड़ी को सबसे अधिक वोट शेयर मिला 54.68 प्रतिशत.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

दोपहर 3 बजे तक बंगाल की तीन सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों- अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में दोपहर तीन बजे तक 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ.दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी में सबसे ज्यादा वोट पड़े. इस सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई है. सूत्रों के मुताबिक जलपाईगुड़ी के राजगंज में अब तक सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

दोपहर 6 बजे तक बंगाल की तीन सीटों पर 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों- अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में दोपहर तीन बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ. केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ ही आयोग में राज्य पुलिस के 10,875 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किए जाने का निर्णय लिया है.

WB News : अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर कसा तंज, ममता बनर्जी को अपनी तुलना केजरीवाल व सोरेन से नहीं करनी चाहिए

केंद्रीय बल की 263 कंपनियां को किया गया है तैनात

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल की 263 कंपनियां इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में तैनात की गई है. सबसे ज्यादा केंद्रीय बल कूचबिहार में तैनात किए गए हैं.आयोग सूत्रों के अनुसार जिले में केंद्रीय बलों की 112 कंपनियों को तैनात किये गये है. जबकि जलपाईगुड़ी में 83 कंपनी और अलीपुर में 63 कंपनी तैनात की गई है.

Amit Shah : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिये 10 अप्रैल को बंगाल आ रहें हैं अमित शाह

एक नजर

  • कुल मतदाता – 56,26,108
  • पुरूष मतदाता – 28, 62,494
  • महिला मतदाता – 27,63,506
  • तृतीय लिंग – 108
  • ‘कुल मतदान केंद्र – 5814
  • संवेदनशील मतदान केंद्र – 837
  • महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र – 428

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें