बॉलीवुड में कई ऐसी धांसू फिल्में है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की और बाद में जब ये ओटीटी पर स्ट्रीम हुई, तो वहां भी कई रिकॉर्ड बनाए. आज तक ये मूवीज पब्लिक की डिमांड में है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक ड्रामा आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे रॉकी और रानी को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि दोनों की फैमिली में काफी मतफेद हैं.
पठान
शाहरुख खान की सस्पेंस थ्रिलर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. हालांकि जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तो इसे दर्शकों से काफी प्यार मिला. अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है तो इस वीकेंड एंजॉय करें.
डार्लिंग्स
आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर फिल्म डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें दिखाया जाता है कि महिलाओं पर कैसे उनके पति मूड के हिसाब से दुर्व्यवहार करते हैं. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जवान
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म जब नेटफ्लिक्स पर आई थी, तो इसने सबसे ज्यादा बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया था. आप भी जरूर एंजॉय करें.
आरआरआर
जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर एक क्लासिक मूवी है, जिसने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो नेटफ्लिक्स पर जरूर एंजॉय करें.
ब्रह्मास्त्र
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था. फिल्म शिवा के बारे में है, जिसकी दुनिया तक उलट-पुलट हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसे पास स्पेशल पॉवर है. आप ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
केजीएफ
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ के धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न आपके रोंगटे खड़े कर देंगे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. ऐसे में अगर अभी तक आपने नहीं देखी है, तो जरूर एंजॉय करें.
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है. इसमें आलिया की जबरदस्त एक्टिंग और दमदार डायलॉग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. ऐसे में अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे एंजॉय करें.
Also Read- OTT पर मौजूद इन हॉरर फिल्मों को देख उड़ जाएगी रातों की नींद, बिना देर किए अभी करें एंजॉय