Lok Sabha election 2024 : जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के कई इलाके सिलीगुड़ी नगर पालिका के अंतर्गत आते हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शिखा चट्टोपाध्याय मतदान के दिन सुबह से ही कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में घूम रही थीं. कथित तौर पर पुलिस ने उन्हें सिलीगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 33 के एक बूथ के सामने रोका. इस वार्ड के पार्षद मेयर गौतम देव हैं. रोके जाने पर बीजेपी विधायक की पुलिस से नोकझोंक हो गई. पुलिस ने उनसे कहा कि जब तक वह उस बूथ के मतदाता नहीं होंगे तब तक वह बूथ में प्रवेश नहीं कर सकते. लेकिन आरोप है कि शिखा इसे मानने को तैयार नहीं हुई. शिखा का कहना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है और पुलिस रास्ता नहीं छोड़ रही थी.जिसके वजह से हंगामा बढ़ता गया.
गौतम देव के वार्ड में घुसने को लेकर हंगामा
सिलीगुड़ी के मेयर और राज्य के पूर्व मंत्री गौतम देव ने शिखा चट्टोपाध्याय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शुरू से ही वह समस्या पैदा करने की कोशिश कर रही थी. प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग बूथों पर जा रही है. नियमों के मुताबिक वह ऐसा नहीं कर सकती. बीजेपी विधायक वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. सुबह से नियम तोड़ रही हैं. सुबह से ये सब ड्रामा चल रहा ताकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लें और उसके बाद भाजपा हंगामा करना शुरु कर दें.
मतदान के दिन किसी भी विधायक को अपने क्षेत्र से बाहर जाने पर रोक
आयोग सूत्रों के मुताबिक, मतदान के दिन किसी भी विधायक को अपने क्षेत्र से बाहर जाने पर रोक है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर किसी भी बूथ में प्रवेश नहीं कर सकता है. केवल उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को ही वहां प्रवेश की छूट है. आयोग यह देखेगा कि वास्तव में इस मामले में क्या हुआ है. चुनाव आयोग ने नियमानुसार घटना पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.