Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अमित शाह इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. शाह ने जब गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा, उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे. गौरतलब है कि अमित शाह ने दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. धार्मिक दृष्टिकोण से इस समय का काफी महत्व है. इसे ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है.
2019 में शाह ने दर्ज की थी बंपर जीत
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था. शाह ने यहां से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. बता दें, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत सात मई को वोटिंग होगी. वहीं, नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वो उस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी प्रतिनिधित्व किया है. पीएम मोदी यहां के मतदाता हैं. शाह ने कहा की यहां के लोग मुझे अपना ढेर सारा प्यार देते हैं. यहां के लिए मैंने ढेरों काम किये हैं.
कई विकास कार्य किया हूं- शाह
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में मैंने एक छोटे से बूथ कार्यकर्ता के तौर पर काम करना शुरू किया था और आज संसद तक पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सीएम और पीएम के नाते बीजेपी की सरकार ने प्रदेश के लिए बहुत काम किया. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में 22 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए गए हैं. हर बार चुनाव में जनता ने अपना प्यार लुटाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक बार फिर बीजेपी को जनता प्यार और आशीर्वाद देगी.
तीसरे चरण में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए इस बार सात चरणों में चुनवा हो रहे हैं. आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण की वोटिंग हो रही है. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण के तहत एक ही दिन में मतदान होगा. यहां 7 मई को वोटिंग होने वाली है. साल 2019 के चुनाव में अमित शाह को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के डॉ सीके चावड़ा को हराया था.