12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूलियेगा नहीं, नौकरी हम ही दे रहे हैं, दस लाख देंगे,आगे भी देंगे : सीएम

भूलियेगा नहीं, नौकरी हम ही दे रहे हैं, दस लाख देंगे,आगे भी देंगे : सीएम

बांका और भागलपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित

पीएम मोदी की तारीफ की, लालू-राबड़ी के शाषण काल की याद दिलाते हुए कहा शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थेसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से कहा है कि दस लाख सरकारी नौकरी देने का उनका वादा पूरा होगा. चार लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है. एक लाख की प्रक्रिया आनगाेइंग है और तीन से चार लाख की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बांका की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वा वो अपना वादा पूरा करेंगे. इससे भी अधिक जरूरत के अनुसार नौकरियां दी जायेंगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो लोग कह रहा है कि नौकरी हमने दिया. मुख्यमंत्री ने राजद के दावे को खरिज करते हुए कहा कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया. जो भी काम हुए, सभी हमलोगों ने किया है. चाहे नौकरी देने की बात हो या विकास की बात, सिर्फ हमलोगों ने काम किया है. प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमलोगों के लिए नरेंद्र मोदी की ओर से भी मदद मिलता है. बिहार को मदद मिल रहा है.नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो बार उन लोगों को मौका दिया लेकिन वो गड़बड़ी करते रहे. इसलिए उन्हें बाहर कर दिया. उन्होंने दोहराया कि अब वो कहीं नहीं जायेंगे और भाजपा के ही साथ रहेंगे. सभा में उन्होने भीड़ से एनडीए उम्मीदवार गिरधारी यादव की जीत का संकल्प दिलाया. मंच पर सांसद संजय कुमार झा और भाजपा नेता रामनारायण मंडल भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी पर हमला करते हुए कहा कि पति पत्नी की सरकार में विकास के कोई काम नहीं हुए. लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे. सड़कें बदतर थी. अस्पतालों में एक महीने में 39 लोग आते थे. बजट का आकार 22 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था. 2005 में जब हमलोग सरकार में आये तो सड़क,अस्पताल, स्कूलों की हालत सुधारने का काम किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब प्रति महीने 11 हजार से अधिक लोग आते हैं. बजट का आकार दो लाख 67 हजार करोड़ का हो गया है. बड़ी संख्या में लड़कियां पढ़ने लगी है. इससे राज्यका प्रजनन दर जो 2005 के पहले 4.3 था, वह करीब एक डेढ़ साल पहले घट कर 2.9 रह गया है. बिहार में देश में सबसे अधिक तीस हजार से भी ज्यादा महिलायें पुलिस में काम कर रही है. सरकारी नौँकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार में मुझे तीन विभागों की जिम्मेवारी मिली हुई थी.

अल्पसंख्यकों को राजद से सावधान रहने को कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के साथ 1995 से जो रिश्ता रहा है, उसी के साथ हैं. पहले कोई काम नहीं होता था. शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलते थे. आजकल देर तक महिलायें भी टहलती हैं. जिसे पंद्रह साल मिला, अपने हटे तो पत्नी को बनाया. पति पत्नी ने राज किया. कहीं कुछ नहीं हुआ. कितना झगड़ा दो संप्रदायों में हाेता था. अभी मुस्लिमों का वोट लेने के चक्कर में है. हम याद दिलाना चाहते हैं. कितना झगड़ा होता था. हम आये तो बंद हआ. ये लोग कोई काम नहीे करते थे. किसी तरह से झगड़ा नहीं है,डर और भय का वातावरण नहीं है. पांचवे क्लास तक गरीबी के कारण लड़कियां बहुत कम पढ़ती थी. हमने जो काम किया,पोशाक योजना, साइकिल योजना की शुरूआत की.

मुसलिम वोट पर राजद के दावे से होता है आश्चर्य

मुसलिम वोट को लेकर कहता है कि हमारा ही है. मुझे आश्चर्य होता है. 2010 में मुस्लिम लोगों ने हमलोगों को वोट दिया. पहले किस तरह का हाल था. हर जगह कब्रिस्तान की घेराबंदी हमने करायी है. हमने सब मदरसा को भी मान्यता दिया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले की तरह ही मदरसा के शिक्षकों को भी पैसा मिलता है. यदि वही लोग आ गया तो वह कुछ नहीं करेगा. सारा वहीं लोग कमाता रहेगा. हमलोग इतने दिन से काम किये, कभी गड़बड़ी नहीं हुआ. मंदिरों की भी घेराबंदी हमलोग करवा रहे हैं. हर घर नल का जल,बिजली,शौचालय पहुंचा दिया. वो लोग कुछ लोग काम नहीं करेगा, सिर्फ प्रचार करेगा.मुख्यमंत्री ने कहा,पुरानी बातों को भूलियेगा मत, याद रखियेगा. राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग बिना मतलब की बात करते है. बिहार में जो कुछ हुआ है, हमही लोगों ने किया है. इसे याद रखने की जरूरत है. तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि आजकल बोलता है किस तरह साल में हमने सतरह महीने में करवा दिया. कहाकि बहाली तो हम ही करवा रहे थे, हम ही करवाये हैं. जब देखा कि गड़बड़ कर रहा है तो बाहर कर दिये. ये लोग कोई काम नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें