मंडरो. मंडरो प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के उपरबंधा गांव में शिव मंदिर उदघाटन सह शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शुक्रवार को 501 कलश के साथ कलश शोभायात्रा निकल गयी. इस कलश शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे एवं कन्याओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. जबकि कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान विजय पंडित व उनकी धर्मपत्नी अर्चना देवी के नेतृत्व में कलश शोभायात्रा को उपरबंधा गांव के अलावा गोखला मिशन, मेहंदी गांव एवं भैया तक भ्रमण कराते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल शिव मंदिर परिसर लाया गया. वहीं जानकारी देते हुए शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष नवल किशोर पंडित, कोषाध्यक्ष विजय पंडित एवं अजय पंडित ने बताया कि शिव मंदिर उद्घाटन एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कलश के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी है. इसमें 20 अप्रैल शनिवार को गाजे-बाजे के साथ शिवलिंग को नगर भ्रमण कराया जाएगा और देर शाम से ही शिव महापुराण की कथा आरंभ की जाएगी. साथ ही 21 अप्रैल रविवार को मंदिर व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा और 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही मंदिर का उदघाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के पश्चात 21 अप्रैल की देर शाम को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें क्षेत्र के लोग इस भंडारा का लाभ उठा सकेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव मंदिर के सचिव तेजू लाल पंडित, जितेंद्र पंडित, विजय पंडित, अजय पंडित, विनय पंडित, कन्हाई पंडित, बाबुधन हेंब्रम, सुनील पंडित, कुमोद रंजन, बलराम पंडित, घनश्याम पंडित, हराधन लोहरा सहित अन्य लोग इस पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
मिर्जाचौकी में 501 कलश के साथ निकली शोभा यात्रा
महिलाएं, बच्चे एवं कन्याओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement