वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) ब्लड बैंक की ओर से शुक्रवार को अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में रक्तदान करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा, सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला मौजूद थे. अतिथियों ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सभी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया. 2023 में सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्थाओं में सीआइएसएफ की टीम पहले स्थान पर रही. वहीं आइआइटी आइएसएम की फर्स्ट फॉरवर्ड इंडिया संस्था दूसरे व मधुमिता एडू मेड फाउंडेशन तीसरे स्थान पर रही. इनके अलावा स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा, गायनी की डॉ प्रतिभा राय, डॉ एलबी टुडू, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ विभूति नाथ व ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय, बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन के गोपाल भट्टाचार्य मौजूद थे.
जेपी अस्पताल को किया गया सम्मानित :
एसएनएमएमसीएच में आयोजित समारोह में जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल को स्वेच्छा से रक्तदान करने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.