बेतिया.नगर के एमजेके कॉलेज में बीते सात फरवरी को असाइनमेंट जमा करने गई उर्दू विभाग की छात्रा से विभाग के सहायक प्राध्यापक द्वारा छेड़खानी व अश्लील हरकत करने के कांड की विश्वविद्यालय प्रशासन से गठित जांच टीम शीघ्र ही मामले जांच करेगी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने तीन सदस्यीय की टीम गठित किया है.जांच टीम में विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान के डीन प्रो.(डॉ) संगीता रानी, विश्वविद्यालय बॉटनी विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय खेलकूद के सचिव सैयद अब्बास को शामिल किया गया है. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) सुरेंद्र केसरी ने बताया कि इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से गठित टीम ने जांच शुरू कर दिया है. इस मामले में उन्हें विश्वविद्यालय में बुलाया गया है.बता दे कि बता दे कि घटना बीते सात फरवरी की है. छात्रा उर्दू विभाग में असाइनमेंट जमा करने गई थी. छात्रा का आरोप है कि इसी दौरान प्राध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. छात्रा ने यह जानकारी अपने स्वजन को दी. स्वजन पहुंचे तब तक कालेज बंद हो गया था. फिर आठ फरवरी की सुबह करीब 11 बजे छात्रा अपने स्वजन के साथ कॉलेज पहुंची थी. प्राचार्य से इसकी शिकायत की थी.सहायक प्राध्यापक के खिलाफ महिला थाना में दर्ज है प्राथमिकी
एसाइनमेंट जमा करने गई बीए की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया था. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्राचार्य के कक्ष को घेर लिया था. इस कारण कॉलेज में कई घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा. छात्रों का गुस्सा देख आरोपित प्रोफेसर कॉलेज से गायब हो गए थे.