लाइव अपडेट
BJD ने लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
BJD ने आगामी Lok Sabha Elections 2024 के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सूची में ओडिशा के सीएम और पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक, मंत्री कार्तिक पांडियन, सांसद सस्मित पात्रा और अन्य को शामिल किया गया है.
BJD releases a list of 40 star campaigners for the upcoming #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Odisha CM and party chief Naveen Patnaik, minister Kartik Pandian, MP Sasmit Patra and other to campaign pic.twitter.com/e9SZhW24FX
मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश का दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इसकी पुष्टि मुरादाबाद शहर से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने की. शुक्रवार को ही मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ.
Lok Sabha polls 2024 | BJP Lok Sabha candidate from Moradabad (Uttar Pradesh) Kunwar Sarvesh passed away due to heart attack in Delhi's AIIMS, confirms BJP MLA from Moradabad city Ritesh Gupta.
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Voting for the Lok Sabha elections took place in Moradabad yesterday.
तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल के शुगर लेवल की रिपोर्ट LG को सौंपी
तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की रिपोर्ट उपराज्यपाल वीके सक्शेना को सौंप दी है. मालूम हो एलजी ने जेल प्रशासन से केजरीवाल की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. जेल प्रशासन ने कहा, केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले की इनसुलिन लेना बंद कर दिया था.
पीएम मोदी का दावा, पहले चरण में एनडीए के पक्ष में हुए मतदान
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले चरण के मतदान ने देश में उत्साह बढ़ा दिया है. यह उत्साह मैं यहां भी देख सकता हूं. पहले चरण में एनडीए के पक्ष में मतदान हुआ.
#WATCH | Karnataka: Addressing a public rally in Chikkaballapur, PM Narendra Modi says, "The first phase of voting, has increased the excitement in the country. And I can see this excitement here also. In the first phase, voting was done in favour of NDA and Viksit Bharat. " pic.twitter.com/atJ1ryxYja
— ANI (@ANI) April 20, 2024
कांग्रेस नेता तजिंदर सिंह बिट्टू बीजेपी में शामिल
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद तजिंदर सिंह बिट्टू ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बिट्टू, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. तजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को एआईसीसी सचिव प्रभारी हिमाचल प्रदेश के पद और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
#WATCH | Tajinder Singh Bittu, who resigned from Congress today, joins BJP at the party headquarters in Delhi in the presence of Union Minister Ashwini Vaishnaw and party general secretary Vinod Tawde
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Tajinder Singh Bittu resigned from his post of AICC Secretary In-Charge… pic.twitter.com/LaTBgI315v
कुछ लोग नए भारत की बात कर रहे हैं, बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने केरल में कहा कि कुछ लोग नए भारत की बात कर रहे हैं जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर कानून पारित किए जा रहे हैं और लोगों पर लागू किए जा रहे हैं.
राजस्थान नरेंद्र मोदी को देगा तीसरी बार 25 की 25 लोकसभा सीट, बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शक्करगढ़ (भीलवाड़ा) में चुनावी सभा में कहा कि राजस्थान ‘हैट्रिक’ कर तीसरी बार 25 की 25 लोकसभा सीट नरेंद्र मोदी को देने जा रहा है.
ओडिशा में नौका पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में महानदी से पांच और शवों के मिलने के साथ ही नौका पलटने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है.
भारत आपराधिक न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए तैयार, बोले डी वाई चंद्रचूड़
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि भारत नए अधिनियमित कानूनों के जरिए आपराधिक न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए तैयार है.
कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने दिया इस्तीफा
AICC के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के करीबी बताए जाने वाले तजिंदर सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.
Tajinder Singh Bittu, AICC Secretary In-Charge Himachal Pradesh & close aide of Priyanka Gandhi resigns from primary membership of Congress Party pic.twitter.com/59HK4wnrOY
— ANI (@ANI) April 20, 2024
मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस ली
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका वापस ले ली. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत अर्जी का विरोध किया है. सीबीआई ने कहा कि उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें इस मामले में मास्टरमाइंड बताया गया है.
AAP leader Manish Sisodia withdrew the plea seeking interim bail from Delhi's Rouse Avenue Court. He sought interim bail for the election campaign.
— ANI (@ANI) April 20, 2024
CBI has opposed the regular bail application of Manish Sisodia. CBI said that he should not be granted bail as he was termed…
एमपी के बैतूल में ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मी से भरी बस, चुनाव में ड्यूटी से लौट रहे थे सभी
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बस के एक ट्रक से टकरा जाने से इक्कीस होम गार्ड और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी छिंदवाड़ा जिले में चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे, जहां शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान हुआ.
भारी बारिश की वजह से पुलवामा में कई घरों में पानी भरा
जम्मू-कश्मीर में बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. भारी बारिश की वजह से पुलवामा के तेंगरा गांव में कई घरों में पानी भर गया. भारतीय सेना के जवानों द्वारा जेसीबी की मदद से तेज बहाव वाले पानी के बहाव को घरों से दूर करने के लिए एक रास्ता बनाने का काम किया गया.
watch | Jammu & Kashmir: Several houses in Tenghara village, Pulwama, were flooded due to heavy rainfall. A passage was created for water with high currents to divert the flow away from houses with the help of a JCB, by the Indian Army personnel.
— ANI (@ANI) April 20, 2024
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/FxshvNP7ol
प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु और चिकबल्लापुर में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वह बेंगलुरु और चिकबल्लापुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है. पीएम मोदी दो बजे चिकबल्लापुर के चोक्काहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु जाएंगे और शाम 4 बजे पैलेस ग्राउंड में एक रैली करेंगे.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली आज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज संयुक्त रूप से अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करेंगे. दोनों नेता कांग्रेस के लिए संयुक्त रैली करेंगे.
राहुल गांधी आज बिहार के भागलपुर आएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. करीब 14 साल बाद राहुल गांधी भागलपुर आ रहे हैं.