लाइव अपडेट
धनबाद में सड़क हादसा, बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत, बहन घायल
निरसा (धनबाद): निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक एनएच-2 पर शनिवार की दोपहर मारुति स्विफ्ट कार (डब्लूबी 44डी 2899) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना (55 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उनकी धर्मपत्नी सरिता तिवारी (51 वर्ष) घायल हो गयीं. एसएनएमएमसीएच में इनका इलाज चल रहा है. ये बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहन-बहनोई बताए जा रहे हैं.
सिमडेगा में महुआ चुनने गयी बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला
सिमडेगा: बानो प्रखंड के गिर्दा थाना क्षेत्र के चांदसाय में महुआ चुनने गयी महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. घटना शनिवार सुबह सात बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार विरसी जोजो (81 वर्ष) गांव के लोगों के साथ महुआ चुनी गयी थी. चांदसाय पहाड़ में महुआ चुन रही थी. इसी क्रम में जंगली हाथी अचानक आ गया और बुजुर्ग महिला को पटककर मार डाला.
गोड्डा के बसंतराय में शॉर्ट सर्किट से छह घर जलकर राख
गोड्डा(बसंतराय): आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए. इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना शनिवार को करीब डेढ़ बजे बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सोहराय कित्ता गांव की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण घरों में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों में छह घर जलकर राख हो गए.
गोड्डा के बसंतराय में शार्ट सर्किट से छह घर जलकर राख
गोड्डा(बसंतराय): आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए. इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना शनिवार को करीब डेढ़ बजे बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सोहराय कित्ता गांव की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण घरों में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों में छह घर जलकर राख हो गए.
गोड्डा के बसंतराय में शॉर्ट सर्किट से छह घर जलकर राख
गोड्डा(बसंतराय): आग लगने से छह घर जलकर राख हो गए. इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना शनिवार को करीब डेढ़ बजे बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सोहराय कित्ता गांव की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण घरों में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों में छह घर जलकर राख हो गए.
लातेहार में सड़क हादसा, सीआरपीएफ जवान की मौत, एक घायल
लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में डालडा फैक्ट्री के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार को सीआरपीएफ 214 बटालियन के जवान की मौत हो गयी, जबकि एक जवान घायल हो गया है. मृतक की पहचान राम भुवन यादव के रूप में हुई है.
देवघर एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
राहुल गांधी शनिवार सुबह देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनसे मुलाकात करने के लिए गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय आदि पहुंचे थे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी भागलपुर के एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो गये.
गढ़वा में जंगली हाथी का तांडव, महुआ चुन चुन रहे ग्रामीण को मार डाला
गढ़वा के चिनिया में हाथी ने महुआ चुन रहे एक ग्रामीण को पटक पटक मार डाला. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विरोध में दो घंटे तक चिनिया-रंका मार्ग जाम कर दिया.
देवघर एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
राहुल गांधी शनिवार सुबह देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनसे मुलाकात करने के लिए गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय आदि पहुंचे थे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी भागलपुर के एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो गये.
राजमहल में देशी कट्टा के साथ 1 गिरफ्तार
राजमहल पुलिस अनुमंडल के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा जंगली पाड़ा में देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. वह हर छोटी-छोटी बात आसपास के इलाके लोगों को देसी कट्टा का भय दिखाकर धमकाता था. जब इसकी सूचना राधा नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी को मिली तो उन्होंने छापामारी कर उक्त व्यक्ति को धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उधवा जंगलपाड़ा निवासी शिवकुमार मंडल हथियार का भय दिखाकर आसपास के लोगों को धमकी दे रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
साहिबगंज के राजमहल में सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र में बीते 25 मार्च को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार सुबह चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त गुड्डू कुमार ,भोला चौधरी, सडला चौधरी व अजय कुमार चौधरी उर्फ छोटू चौधरी पर राजमहल महिला थाना में कांड संख्या 1/2024 के तहत प्राथिमिकी कर लिया गया था. मामले की जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर दी.
बोकारो के चास में फायरिंग, जमीन विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजाम
बोकारो के चास थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. ये घटना तारानगर कॉलोनी एक बिल्डर के सहयोगी के आवास पर हुई. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में रंगबाजी की मांग को लेकर अपराधियों ने घटना अंजाम दिया. सूचना मिलने तक इंस्पेक्टर खुर्शीद ने मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही साथ पुलिस की टीम भी इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क है.
चक्रधरपुर डिवीजन में चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, आज रद्द रहेगी तीन ट्रेनें
जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन के पास चार घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनों को 20 अप्रैल को रद्द किया गया है. इसके तहत टाटा- इतवारी- टाटा ट्रेन, राउरकेला- झारसुगोड़ा -राउरकेला और हटिया झारसुगोड़ा हटिया ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को 19 अप्रैल को तीन घंटे और दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 20 अप्रैल को तीन घंटे तक रोककर चलाया जायेगा. ग्रिडर लाॅन्चिंग के कारण यह बदलाव किया गया है, जिसके तहत तांगरमुंडा यार्ड और राजगांगपुर यार्ड के बीच यह ब्लॉक रहेगा.