21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : ‘ये तो मोदी है घर में घुस कर मारेगा’, महाराष्ट्र की रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के लिए एकतरफा वोटिंग हुई है.

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी में जुट गईं हैं. इस क्रम में महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सार्वजनिक सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और विरोधी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. उन सभी को बधाई और आभार जिन्होंने अपना वोट डाला. विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं का आभार जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया.

पहले चरण में एनडीए के लिए एकतरफा वोटिंग : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद बूथ स्तर पर जो विश्लेषण किया गया और जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, इस बात की पुष्टि हुई है कि पहले चरण में एनडीए के लिए एकतरफा वोटिंग हुई है.

Read Also : पीएम मोदी ने कहा- घुसपैठियों ने पूर्णिया और सीमांचल की सुरक्षा को दांव पर लगाया, यहां के पिछड़े और गरीबों का हक मारा

INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ के लिए साथ आए: पीएम मोदी

विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ के लिए साथ नजर आ रहे हैं. ये लोग अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली थी. हालात ये हैं कि INDI अलायंस वालों को इस चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर इनके नेता प्रचार करने ही नहीं जा रहे हैं, क्योंकि इन्हें चुनाव के परिणाम के बारे में पता है.

Read Also : BJP Manifesto: पांच साल तक मुफ्त राशन, फ्री इलाज की सुविधा, जानिए बीजेपी मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बात

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश की जनता को यह नहीं बता पाया कि गुट का नेता कौन होगा. लोकसभा चुनाव में 25 फीसदी सीट पर विपक्षी गठबंधन ‘INDI’ के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी नजर आ रहा है संकट

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख है. इस बार कांग्रेस को इनके ही नेता वोट नहीं करने वाले हैं. राहुल गांधी को अमेठी से भागना पड़ा, वह वायनाड से भी भाग जाएंगे.

परभणी की रैली में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

महाराष्ट्र के परभणी में रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव का लक्ष्य भारत को एक विकसित देश बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकी हमलों पर चर्चा की जगह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहा था तो उस दौरान चर्चा के विषय क्या थे? अखबारों में कौन से विषय छपे थे ? उस समय टीवी पर किस विषय पर चर्चा होती थी… हर दिन बम धमाकों की खबरें सुर्खियों में रहती थी. पांच साल बाद 2019 में सीमा पार हमलों की चर्चा बंद हो गई. सर्जिकल स्ट्राइक और ‘ये तो मोदी है घर में घुस कर मारेगा’ की चर्चा शुरू हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें