14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में अधेड़ की हत्या का आरोप

पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में

पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा (लखीसराय) . माणिकपुर थाना क्षेत्र के टाल बंशीपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में 57 वर्षीय राजकुमार नामक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब 1:30 बजे की है. मृतक टाल बंशीपुर गांव के रामदास महतो के पुत्र थे. वह परदेश में रहकर मजदूरी करते थे. एक दिन पूर्व ही परदेश से वे घर लौटे थे. मृतक की पुत्री गुंजन कुमारी ने बताया कि उनके चाचा गिरीश महतो, चाची रूबी देवी, उनकी पुत्री काजल कुमारी, पुत्र रंजन कुमार, पुत्री स्वीटी कुमारी व जमाई जिसका नाम मालूम नहीं है, उक्त लोगों ने एकजुट होकर लोहे की रड, टेंगारी, लाठी आदि से हमला कर उनके पिता की हत्या कर दी. मारपीट में राजकुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मृतक राजकुमार के पिता रामदास महतो बीमार चल रहे हैं, मृतक पांच भाई थे. मृतक राजकुमार परदेस में रहते थे. चार भाई मिलकर बीमार पिता का इलाज करवा रहे थे. पिता के इलाज में जो भी खर्च हुआ उसी राशि के लेन-देन को लेकर भाइयों में विवाद हुआ. शुक्रवार को खेत पर ही भाइयों के बीच पुनः विवाद हुआ. शुक्रवार की अपराह्न जब राजकुमार खेत से घर लौट रहा था तो आरोपित पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर हरवे हथियार से लैस होकर उन्हें पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के कारण मारपीट में अधेड़ की मौत हो गयी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले को लेकर अभी आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद विधिवत गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें