बेतिया.अप्रैल के महीने में जिस तरह से धूप के तेवर तीखे हैं. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस वर्ष गर्मी बहुत लोगों को बीमार करेगी. इस धूप और गर्मी से बच्चों को बचाना जरूरी हैं. लेकिन शहर में अभी स्कूलों को मॉर्निंग नहीं किया गया है. तपती दुपहरी में स्कूलों की छुट्टी हो रही है. इससे बच्चों के सेहत पर असर तो पड़ ही रहा है अभिभावकों की जान भी सांसत में है.
जीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर व जिले के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार सौरभ ने कहा कि पिछले वर्ष जून के महीने में अस्पतालों में बच्चों के बेड भर गये थे. लेकिन इस साल अभी से ही स्थिति गंभीर होने लगी हैं. जीएमसीएच की ओपीडी के साथ साथ वार्ड तथा निजी क्लिनिकों में बीमार बच्चे आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेई अर्थात जापानी इंसेफेलाइटिस का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. गर्म हवाओं व लू से बचाव को लेकर सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई हैं.
– बच्चों की निगरानी जरूरी, तुरंत बिगड़ रही स्थिति
डॉक्टर के मुताबिक जरूरत है कि बच्चों के खान पान पर माता पिता ध्यान दें. बासी, तले भुने, फास्ट फूड, मैगी, नुडल्स तथा हेवी डाइट से भी बच्चों को अभी दूर रखें. धूप से आने के बाद तुरंत नहाने नहीं दें, फ्रिज का पानी पीने को नहीं दे, एसी के एक्सपोजर से भी दूर रखें. जितना हो सकें उतना नॉर्मल और साफ पानी पिलाएं. ताजे फल खिलाएं. फलों का जूस भी दे सकते हैं. बच्चों को सुबह का नाश्ता, स्कूल के लिए टिफिन, स्कूल से आने के बाद खाना और फिर रात में भोजन अवश्य करायें. ग्लूकोज, ओआरएस, नींबू पानी, नारियल पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत बच्चों के आहार में शामिल कर दें.
– पटना में निकला आदेश, जिले में इंतजारनिजी स्कूल और कोचिंग संस्थानों में टाइम टेबल को लेकर पटना जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया हैं. जिसमें दसवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रतिबंध हैं. अर्थात इस अवधि में स्कूल और कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई नहीं होगी. फिलहाल पश्चिम चंपारण जिले में ऐसे आदेश का इंतजार जिलेवासी कर रहे हैं.