तोरपा
मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर रही विद्या कुमारी नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती है. वह डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती है. वह संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा की छात्रा है. दसवीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर वह जिला की टॉपर बनी है. उसे हिंदी 95 में इंग्लिश 91 में गणित में 93 विज्ञान में 98 सोशल साइंस में 93 तथा संस्कृत 86 में अंक मिला है. विद्या के पिता पन्नालाल ओहदार टेलीफोन विभाग में ऑपेरटर तथा मां गृहिणी है. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देती है. विद्या में साइंंस एकेडमी तथा संदीप सर से कोचिंग ली थी.जेपीएससी करना चाहती है निक्की : जिला में नौवां स्थान पानेवाली निक्की का सपना जेपीऐससी की परीक्षा पास कर प्रशासनिक पदाधिकारी बनना चाहती है. उसे कुल 91 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. वह संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है. उसके पिता कृष्णा नायक पंप ऑपेरटर है मां गृहिणी हैं.बिकेबी मेमोरियल के 11 प्रथम श्रेणी में पास : बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तोरपा से मैट्रिक परीक्षा 2024 में कुल 24 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें 10 प्रथम श्रेणी से व 11 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.