12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी और लू के बाद भी फर्नीचर की खूब हो रही खरीदारी

प्रखंड की बेलसंड पंचायत में देवीगंज स्थित सिद्धपीठ नकटो भवानी के परिसर में लगे मेले में लकड़ी से बने सामान की बिक्री खूब हो रही है और जिनके घर शादी-विवाह आदि हैं, वे धड़ल्ले से फर्नीचर खरीद रहे हैं.

बरौली. प्रखंड की बेलसंड पंचायत में देवीगंज स्थित सिद्धपीठ नकटो भवानी के परिसर में लगे मेले में लकड़ी से बने सामान की बिक्री खूब हो रही है और जिनके घर शादी-विवाह आदि हैं, वे धड़ल्ले से फर्नीचर खरीद रहे हैं. यहां लगे लकड़ी के बाजार की खासियत ये है कि दूर-दूर से पहुंचे व्यापारियों के सामान कलात्मक होते हैं, लकड़ी से बने सामान पर बनी कलात्मक कारीगरी जहां ग्राहकों को लुभा रही है, वही ये सामान मजबूत होने के साथ-साथ सस्ते भी होते हैं. मेले में सारण जिले के मढ़ौरा से दुकान लेकर मेले में पहुंचे विश्राम शर्मा बताते हैं कि वे प्रतिवर्ष इस मेले में अपनी दुकान लगाते हैं, यहां अच्छी बिक्री हो जाती है क्योंकि इस क्षेत्र में लकड़ी पर कलात्मक कारीगरी की मांग अच्छी है. सीवान से पहुंचे दुकानदार मंतोष शर्मा, सुनील शर्मा, जलेश्वर शर्मा, संदीप शर्मा आदि बताते हैं कि वे हर वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मेले में अपनी दुकान लगाते हैं और इस बार पूर्व के वर्षों से भी अच्छी-बिक्री हुई है क्याेंकि इस वर्ष सीमित लग्न के कारण अधिक ग्राहक पहुंच रहे हैं हालांकि गेहूं की कटनी और दंवनी का कुछ असर है. अभी मेला 10 दिन तक और चलने का अनुमान है क्योंकि अभी काफी फर्नीचर बिक्री के लिए हैं और सारे फर्नीचर बिकने के बाद ही मेला समाप्त होगा. मेले में पांच हजार से एक लाख तक के पलंग की बिक्री हो रही है. वहीं कुर्सी भी दो हजार से चार हजार रुपये में मिल रही है. एक अलमारी की कीमत पांच से 20 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें