रांची. मई माह में भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्त और सिविल सर्जन को हीट स्ट्रोक के लिए अस्पतालों में अलग विंग बनाने का निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिला अस्पताल के अलावा पीएचसी-सीएचसी में भी आइस पैक, कोल्ड वाटर, फैन, एयर कूलर, ओआरएस पैकेट और डायरिया की रोकथाम की दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें. रिम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेज को भी विशेष रूप से तैयार रहने को कहा गया है. क्योंकि, मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर जिलों से मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं, उपायुक्त और सिविल सर्जन को भीषण गर्मी से निबटने के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने को कहा गया है. टीम आपातकाल में सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगी. इसके अलावा पांच साल से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आउटरीच क्लिनिक की व्यवस्था कराने को कहा गया है. यह व्यवस्था एक मार्च से 31 जुलाई तक करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पतालों में अलग विंग बनाने का निर्देश
भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्त व सिविल सर्जन को जारी किया आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement