रांची. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08624 रांची-इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रांची से चलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सुबह 8.20 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 9.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 10.40 बजे, गया प्रस्थान दोपहर 2.10 बजे, पटना प्रस्थान शाम 4.20 बजे एवं इस्लामपुर आगमन शाम 7.10 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-रांची साप्ताहिक समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को इस्लामपुर से चलेगी. इस ट्रेन का इस्लामपुर से प्रस्थान रात 9.50 बजे, पटना प्रस्थान रात 12.15 बजे, गया प्रस्थान सुबह 2.40, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 6.35 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 8.05 बजे एवं रांची आगमन रविवार की सुबह 9.30 बजे होगा. इस ट्रेन में दो जनरेटर यान एवं वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी के 17 कोच लगे होंगे.
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 व 26 को रद्द रहेगी
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 24 एवं 26 अप्रैल को रद्द रहेगी. वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 22 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.