23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का आरक्षण परिवार तक ही सीमित : सम्राट चौधरी

समस्तीपुर: शहर के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है.

समस्तीपुर: शहर के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में अब माफियाओं की खैर नहीं चाहे वह भूमि माफिया हो बालू माफिया हो या शराब माफिया. उन्होंने कहा कि या तो माफिया जेल में होंगे या देश छोड़कर चले जाएंगे.विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है. आरक्षण के नाम पर लालू ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है. 1990 से 2005 तक बिहार में राजद की सरकार रही. इस दौरान किसी गरीब को आरक्षण का लाभ नहीं मिला. लालू का आरक्षण अपने परिवार तक ही सीमित है. वह कहते हैं मुझे मुख्यमंत्री बनाओ फिर कहते हैं मेरी पत्नी काे मुख्यमंत्री बनाओ फिर कहते हैं मेरे पुत्र को मुख्यमंत्री बनाओ. उनकी एक पुत्री जब लोकसभा चुनाव हार गई तो राज्यसभा भेज दिया. अब दूसरी पुत्री सिंगापुर से छपरा आई है, उसे भी चुनाव में उम्मीदवार बना दिया. यह राजद की आरक्षण नीति है. सभा को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विजय चौधरी, रामनाथ ठाकुर, विधायक वीरेन्द्र पासवान, मनोज गुप्ता आदि से संबोधित किया. इस मौके पर एनडीए के स्थानीय नेता और कार्यकता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें