दानापुर. गुरुवार की रात थाने के लखनीबिगहा स्थित बंद कोल्ड स्टोरेज में गैस कटर की चिंगारी से आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी. आधा दर्जन गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक के सहारे आग पर काबू पाया. कोल्ड स्टोरेज के लोगों ने बताया कि अचानक बंद कोल्ड स्टोरेज में आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपट ने बिकराल रूप ले लिया. इससे आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. दमकल कर्मी हाइड्रोलिक के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान हाइड्रोलिक पर सवार दमकल कर्मी की दम घुटने से तबीयत खराब हो गयी. दमकल कर्मियों ने उसे हाइड्रोलिक से उतर सुरक्षित जगह ले गये. अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि गैस कटर से कोल्ड स्टोरेज को ध्वस्त करने के दौरान निकाली चिंगारी से आग लगी थी. इससे पूर्व 15 अप्रैल को भी कोल्ड स्टोरेज में गैस कटर से ध्वस्त करने के दौरान चिंगारी से आग लगी थी. उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के लोगों को तपती गर्मी में गैस कटर से कोल्ड स्टोरेज ध्वस्त करने के लिए माना किया गया है. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन दमकल गाड़ी से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
दानापुर में बंद कोल्ड स्टोरेज में लगी आग
दानापुर. गुरुवार की रात थाने के लखनीबिगहा स्थित बंद कोल्ड स्टोरेज में गैस कटर की चिंगारी से आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement