26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल व्यवसायी की पुत्री ने मैट्रिक की परीक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक किया प्राप्त

आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का सपना

गोड्डा जिले के महागामा के फल व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की बेटी आकांक्षा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 91.40 प्रतिशत अंक लाकर महागामा का नाम रोशन किया है. बेटी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए माता श्वेता देवी व पिता वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है, आगे भी उसके पढ़ाई के लिए भरपूर सहयोग करेंगे. आरकेयू हाइ स्कूल डलावर से बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा आकांक्षा कुमारी ने बताया कि आगे पढ़ाई कर वह इंजीनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहती है. इसको लेकर अभी से तैयारी में जुट गयी है. आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया है. बताया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान शिक्षक द्वारा बताये गये शिक्षा को गंभीरता पूर्वक ग्रहण कर अध्ययन करने से बेहतर सफलता अर्जित किया जा सकता है. आकांक्षा की सफलता पर मोहल्ले के लोगों ने भी खुशी व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें