-आपातकालीन सेवा, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, कैंटीन सहित दवा वितरण केंद्र का लिया जायजा
जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल की अव्यवस्था की शिकायत पर नये सीएमडी डॉ संतोष कुमार सतपति ने अस्पताल का गुरुवार को शाम में औचक निरीक्षण किया. उनके साथ यूसिल के जीएम पीके पहाड़ी भी थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले आपातकालीन सेवा का निरीक्षण कर मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, कैंटीन सहित दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया.जहां, सीएमडी ने अस्पताल में मरीजों को गर्मी से बेहाल होता देख जल्द जरूरी वार्डों में एसी लगाने का दिशा निर्देश दिया. इसके साथ उन्होंने यूसिल अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए भी जरूर दिशा निर्देश दिये. यूसिल के फ्लोर मेंटेनेंस के बारे में भी उन्होंने कहा कि अस्पताल के बारे में लगातार यूनियन के द्वारा काफी दबाव दिया जा रहा है. इसे देखते हुए एक इंटरनल कमेटी बनाकर यूसिल अस्पताल की समस्याओं को जानकारी देने का दिशा निर्देश भी दिया. अस्पताल के आपातकालीन सेवा के बगल में ही बना रहे आधुनिक एक्स-रे रूम के काम बंद हो जाने पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की. कहा कि जल्द से जल्द इसका काम भी प्रारंभ होगा. वहीं, सीएमडी के द्वारा पहली बार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, जिससे डॉक्टर में भी हड़कंप मच गया. यूसिल कर्मियों व अस्पताल के मरीजों में काफी हर्ष भी है.