राउरकेला. ओवरलोडिंग के आरोप में एक वाहन को पकड़े जाने के बाद राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में पिछले चार दिनों से गाड़ियों का प्रवेश बंद है. इससे नाराज ट्रांसपोर्टरों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. अलग-अलग परिवहन संगठनों के पदाधिकारी इस प्रदर्शन में मौजूद थे. वेदव्यास ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय प्रधान ने कहा कि एक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी आरएसपी के अंदर प्रवेश की थी. गाड़ी में माल लोड किया गया. बाद में नाप-जोख में वजन 180 किलो अधिक पाया गया. नतीजतन गाड़ी को रोक दिया गया. इस बारे में पता चलने पर हमने सीजीएम से बात की और बताया कि माल को वजन करने का काम ट्रांसपोर्टर नहीं करता, बल्कि विभाग की ओर से होता है. लिहाजा यहां ट्रांसपोर्टर की गाड़ी को रोकने का कोई मतलब नहीं है. बातचीत काफी सकारात्मक थी. लेकिन अचानक अब बोला गया कि चूंकि यह मामला मार्केटिंग विभाग का है, तो वही देखेंगे. ऐसे में ट्रांसपोर्टर ने यह प्रदर्शन किया है. सभी का कहना है कि इस तरह की मनमानी से कई बार ट्रांसपोर्टरों को परेशान होना पड़ रहा है. आरएसपी के एचएसएम-2 गेट पर ट्रांसपोर्टरों का यह प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि गाड़ी के ओरिजनल पेपर मांगे जा रहे हैं, जबकि सरकार प्रक्रिया को पेपरलेस करने की बात कह रही है. आज के इस प्रदर्शन में वेदव्यास ट्रक ऑनर एसोसिएशन, राउरकेला माइनिंग एरिया ट्रक एंड टिपर ऑनर एसोसिएशन, राउरकेला ट्रक ऑनर एसोसिएशन, ट्रक ऑनर एसोसिएशन ऑफ राउरकेला, लिफ्टर एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए.
BREAKING NEWS
आरएसपी में चार दिन से बंद है वाहनों का प्रवेश, भड़के ट्रांसपोर्टर, किया प्रदर्शन
ओवरलोडिंग के आरोप में एक वाहन को पकड़े जाने के बाद राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में पिछले चार दिनों से गाड़ियों का प्रवेश बंद है. इससे नाराज ट्रांसपोर्टरों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement