29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी का घरेलू प्राथमिक स्वास्थ्य सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

90 कार्य दिवस में दिया जायेगा 350 घंटों का प्रशिक्षण, कुल 4.93 लाख रुपये की राशि होगी खर्च

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की ओर से हाल ही में समलेश्वरी शिक्षा और कल्याण ट्रस्ट, जलदा के संस्थान में एक प्राथमिक घरेलू स्वास्थ्य सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. यह कार्यक्रम प्रशामक देखभाल में परिधीय आबादी के कौशल को बढ़ाने के लिए मां समलेश्वरी शिक्षा और कल्याण ट्रस्ट के सहयोग से शुरू किया गया है. मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वांई ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, प्रशिक्षण प्रबंधक (मां समलेश्वरी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट) स्वर्णलता मांझी, सीएसआर विभाग और भागीदार एजेंसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पार्श्वांचल क्षेत्रों के कुल 15 वंचित व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस अवसर पर पीके स्वांई ने जानलेवा या शरीर को जीर्ण-शीर्ण करने वाली बीमारी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे रोगियों और उनके परिवारों, दोनों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए उपशामक देखभाल के महत्व और दायरे पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशामक देखभाल के सफल और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थायी आय सृजन के लिए गरीबों और वंचित लोगों की रोजगार क्षमता और आजीविका की संभावनाओं को बढ़ाना है. 90 कार्य दिवसों में सिमटा 350 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम 4.93 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है. प्रशिक्षण सेवानिवृत्त हेड नर्स, आइजीएच, सिस्टर जूलिथा किस्पोट्टा द्वारा दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें