राउरकेला. रेलवे कॉलोनी राउरकेला में इस वर्ष श्री श्री सोलापुरी शीतला माता की पूजा का स्वर्ण जयंती वर्ष है. कमेटी की ओर से इस समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारी की गयी है. यह समारोह शुक्रवार से शुरू होकर आगामी 28 अप्रैल तक चलेगा. माता पूजा काे लेकर 19 अप्रैल को नियमानुसार मां के कलश को हल्दी, कुमकुम व मोंगरा के फूलों से सुसज्जित कर शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के विशेष ढोल-बाजे व आतिशबाजी के साथ ग्राम परिक्रमा कराने के बाद रेलवे कॉलोनी स्थित मंडप में विराजमान कराया गया. इस पूजा में प्रतिदिन मां के अलग-अलग रूपों का भक्तों को दर्शन प्राप्त होगा. वहीं 28 अप्रैल रविवार को मां की विदाई बड़े ही धूमधाम से होगी. वहीं स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर माता का मेला रेलवे कॉलोनी छोटा पार्क में आयोजित किया गया है. जिसमें 20 से 27 अप्रैल तक प्रत्येक दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भक्तों के मनोरंजन के लिए किया जायेगा. शुक्रवार से यहां माता पूजा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में माता के भक्त जुटे थे.
BREAKING NEWS
रेलवे कॉलोनी में श्री श्री सोलापुरी शीतला माता की पूजा शुरू, निकली शोभायात्रा
19 अप्रैल को नियमानुसार मां के कलश को हल्दी, कुमकुम व मोंगरा के फूलों से सुसज्जित कर शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के विशेष ढोल-बाजे व आतिशबाजी के साथ ग्राम परिक्रमा कराने के बाद रेलवे कॉलोनी स्थित मंडप में विराजमान कराया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement