Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. उस दिन उत्तर बंगाल की तीन सीटों (दार्जिलिंग, बालुरघाट व रायगंज) के लिए भी वोट डाले जायेंगे. इसके तहत भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बंगाल आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शाह 21 अप्रैल को दार्जिलिंग लाेकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, राजनाथ 21 अप्रैल को मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर व दार्जिलिंग में जनसभाएं करेंगे.
बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार केवल भाजपा ही रोक सकती है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे तृणमूल सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह तृणमूल के अत्याचार की पराकाष्ठा थी. भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी.
बीजेपी के पास नहीं है ‘वोट’ : तृणमूल
तृणमूल का दावा है कि केंद्रीय गृह मंत्री का बार-बार बंगाल दौरा यह दर्शता है कि उनका ‘असली’ इरादा लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में आकर चुनाव प्रचार करना है. तृणमूल समर्थकों का कहना है कि बीजेपी के पास ‘वोट’ नहीं है जिसके लिए शाह बंगाल आ रहे हैं. तृणमूल के आईटी सेल के एक नेता के मुताबिक,अमित शाह बंगाल में वोट के लिए प्रचार कर लोगों का भरोसा हासिल करने की कोशिश करने आ रहे हैं. उन्होंने बंगाल में फिर से यात्रा सेवा शुरू कर दी है. लेकिन उनके आने का कारण यह है कि वे वोट अब उनकी पार्टी के लिए नहीं हैं. तृणमूल की जीत का परचम लहराने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री का बार-बार बंगाल दौरा कर रहे हैं.