वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित सम्राट अशाेक भवन में प्लास्टिक का 300 नया डस्टबिन तैयार कर लिया गया है. इसका वितरण अब वार्डाें में हाेगा. सड़क किनारे डस्टबिन रहने से जहां-तहां कूड़ा कम डंप हाेगा. हाल के दिनाें में शहर के सभी 51 वार्डाें में प्लास्टिक डस्टबिन खत्म हाे चुके हैं, जहां बचे हुए हैं वह भी खराब हाे चुके हैं. इसके मद्देनजर निगम प्रशासन ने 600 डस्टबिन की खरीद की है. पहले राउंड में 300 डस्टबिन निगम काे दिल्ली की एजेंसी ने आपूर्ति की है. इसमें चक्का लगाने का काम सम्राट अशोक भवन में हो रहा था. दूसरे राउंड में 300 और डस्टबिन की आपूर्ति होगी. हर वार्ड में पांच से छह डस्टबिन का वितरण होगा.
300 नया डस्टबिन तैयार, जल्द होगा वार्डों में वितरण
नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित सम्राट अशाेक भवन में प्लास्टिक का 300 नया डस्टबिन तैयार कर लिया गया है. इसका वितरण अब वार्डाें में हाेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement