जोड़ापोखर
. कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व इंटक नेता ललन चौबे ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी. इस दौरान अपने बनियाहीर कोल बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास मे प्रेसवार्ता कर बताया कि पार्टी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र से बाहर के प्रत्याशी खड़ा कर संगठन को कमजोर किया है. इससे नाराज होकर समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह एक घरेलू महिला हैं. उन्हें राजनीति की समझ नहीं है. उन्होंने उम्मीदवार के पति विधायक अनूप सिंह पर कई आरोप लगाये. कहा गया कि लिया नहीं, बल्कि खरीदा गया है. कांग्रेस की धनबाद में जमानत जब्त हो जायेगी. धनबाद से एक दर्जन लोगों का नाम प्रत्याशी के लिए दिया गया था, उसमें से एक को भी टिकट नहीं दिया गया. आरोप लगाया कि अनूप सिंह असम के मुख्यमंत्री से मिलकर प्रदेश सरकार को गिराने का प्रयास किया था. उसने जब देखा कि पकड़ा जाना है तो खुद कुछ लोगों पर मामला दर्ज कराया. प्रेसवार्ता में धर्मेंद्र सिंह, गौतम देव, विजय चौबे, कृष्णकांत तिवारी, रोहित सिंह, सोनू सिंह आदि थे. इधर, विधायक अनूप सिंह ने कहा कि ललन चौबे एवं ढुलू महतो में कोई अंतर नहीं है. लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं.