बरवाअड्डा
. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बिराजपुर के छात्र व छात्रा मधुगोडा गांव निवासी नीतु कुमारी व मोरपहाड़ गांव निवासी रवि रंजन पांडेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में टाॅप टेन में अपना स्थान बनाया है. नीतु को 478 (95.50 प्रतिशत ) व रवि रंजन को 477 (95.40 प्रतिशत) अंक हासिल कर क्रमशः जिले में आठवां व नौवां स्थान हासिल किया है. नीतु को गणित में 99, साइंस में 98 व अग्रजी में 91 अंक मिले हैं. वहीं रवि रंजन को गणित में 98, साइंस में 98 व अंग्रेजी में 94 अंक मिले हैं. नीतु के पिता देबू महतो किसान हैं. वहीं रवि रंजन के पिता नवीन कुमार पांडेय पोस्टमैन हैं. नीतु व रवि रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है. नीतु आगे यूपीएससी क्रैक कर अधिकारी बनना चाहती हैं. वहीं रवि रंजन केमिकल इंजीनियर बनना चाहता है. इसके अलावा स्कूल के कई छात्र, छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. नीतु व रवि की सफलता पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुप कुमार चौधरी, सहायक शिक्षक नीरज कुमार समेत सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.