11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Vacation : सीखें नये-नये स्किल्स, समय का करें सदुपयोग

आरती श्रीवास्तव Summer Vacation बस आने ही वाला है. बच्चे बेसब्री से इस वेकेशन की प्रतीक्षा करते हैं. छुट्टी बच्चों को इसलिए पसंद होती है, क्योंकि न तो उन्हें सुबह उठने की टेंशन होती है, न ही स्कूल जाने की. जब मन किया सोकर उठे और होमवर्क के बाद बस मस्ती. जो स्कूल डेज में […]

आरती श्रीवास्तव

Summer Vacation बस आने ही वाला है. बच्चे बेसब्री से इस वेकेशन की प्रतीक्षा करते हैं. छुट्टी बच्चों को इसलिए पसंद होती है, क्योंकि न तो उन्हें सुबह उठने की टेंशन होती है, न ही स्कूल जाने की. जब मन किया सोकर उठे और होमवर्क के बाद बस मस्ती. जो स्कूल डेज में पॉसिबल नहीं है. तो चलिए बच्चों, आप इस बार अपने समर वेकेशन में पढ़ाई और मस्ती के साथ-साथ कुछ ऐसी स्किल सीखने पर भी ध्यान दीजिए, जिसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर पर रहकर ही इसे सीख सकते हैं. आगे चलकर यह आपके काफी काम आने वाली है.

जानें कुकिंग की एबीसी

इस वेकेशन आप अपनी मम्मी से कुकिंग की एबीसी सीखें. सब्जी धोने से शुरुआत करें और फिर इसे काटने का तरीका भी सीखें. इसके बाद सलाद काटना व सजाना, शर्बत बनाना, खाने की थाली परोसना सीखें. यदि आप थोड़ी बड़ी कक्षा में पढ़ते हैं, तो रोटी-सब्जी के साथ अपनी मनपसंद चीजें बनाना भी सीखने की कोशिश कर सकते हैं. इस तरह आपको एक तो खाने की वैल्यू पता चलेगी. दूसरे खाने को लेकर नखरा करना व खाने में कमी निकालने की आदत में भी सुधार होगा.

सेविंग करना सीखें

अभी आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए मम्मी-पापा से बोलते हैं, या उनसे पैसे ले खुद ही मनपसंद चीजें खरीद लाते हैं, बिना किसी मोल-भाव के. कई बार आप मम्मी-पापा के मना करने पर जिद भी करते हैं. पर जब आप सेविंग करने की आदत डालेंगे, तो जान पायेंगे कि पैसा बचाना कितना जरूरी है. यहां पैसे बचाने का अर्थ पिग्गी बैंक में पैसा डालना नहीं, बल्कि वास्तविकता के धरातल पर सेविंग का अर्थ सीखना है. इसके लिए आपको मम्मी या पास के साथ सब्जी-फल, ग्रॉसरी अदि की शॉपिंग के लिए जाना होगा. ध्यान देना होगा कि वे किस तरह एक-एक चीजों को खरीदते हुए मोल-भाव करते हैं और पैसों की बचत करते हैं. यह स्किल आपके जीवन में काफी काम आयेगी.

घर की साफ-सफाई करें

स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. स्वच्छ व सजा-संवरा घर देख मन प्रसन्न हो जाता है. इस वेकेशन आप मम्मी के साथ घर व फर्नीचर की सफाई करें. कपड़ों की तह लगाकर जगह पर रखें. बिछावन की सलवटें ठीक करें और चादर व तकिये का कवर बदलें. इससे आपको पता चलेगा कि इन छोटे-छोटे काम में कितनी मेहनत लगती है और कितना समय खर्च होता है. यह सब सीखने के बाद आप घर को बिखेरना बंद कर देंगे और अपनी चीजें भी संभाल कर रखेंगे.

पौधों की देखरेख करें

यदि आपके घर में पौधे लगे हैं, तो वेकेशन में आप इसके देखरेख की रिस्पॉन्सबिलिटी अपने ऊपर ले लें. रोज सुबह-शाम पौधों में पानी दें, उनमें उग आये खर-पतवार हटाएं, पौधों की काट-छांट करें. इसके साथ ही आप गमले में बीज बोना भी सीखें. जब आपके बोये हुए बीज अंकुरित होंगे, तो सचमुच आपको बहुत अच्छा लगेगा. साथ ही आप प्रकृति से भी जुड़ेंगे. इस काम में आपको बहुत मजा आयेगा.

न्यूजपेपर-मैगजीन रीडिंग की आदत डालें

कोर्स की बुक्स पढ़ने के साथ ही वेकेशन में आप न्यूपेपर व मैग्जीन पढ़ने की आदत भी डालें. रोज सुबह उठकर आप नाश्ता करने के बाद बोल-बोलकर न्यूपेपर पढ़ें इससे आपकी प्रोनाउंसिएशन में सुधार होने के साथ ही नये-नये वर्ड सीखने का भी अवसर मिलेगा. देश-दुनिया से जुड़ी तमाम न्यूज भी आप जान पायेंगे. लगभग सभी न्यूजपेपर में वर्ग पहेली, सुडोकू होते हैं, उन्हें हल करते हुए आपको बहुत मजा आयेगा. वहीं मैग्जीन पढ़ते से आपको पता चलेगा कि आर्टिकल, स्टोरी या पोएट्री की राइटिंग स्टाइल किस तरह की होती है. हो सकता है इन्हें पढ़ते हुए आपके भीतर भी क्रिएटिविटी उत्पन्न हो जाए.

डायरी लिखने की प्रैक्टिस करें

डायरी लिखना अच्छी आदत मानी जाती है. यदि आपकी लिखने में रुचि है, तो दिनभर आपने जो कुछ भी किया है, उसे डेट व टाइम के साथ एक डायरी में लिखें. यदि आपके मने में किसी काम को लेकर कुछ आइडिया है, तो उसे भी डायरी में लिख डालें. इससे आपकी मेमोरी पावर तो बढ़ेगी ही, लिखने की क्षमता में भी वृद्धि होगी.

दोस्तों के साथ खेलें

इस समर वेकेशन आप अपने दोस्तों के साथ ढेर सारी गतिविधियों में हिस्सा लीजिए. चेस, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल खेलिए. इससे आपकी एक्सरसाइज भी होगी और दोस्तों के साथ रहने का मौका भी मिलेगा. आपकी स्टेमिना भी बढ़ेगी. चेस जैसे खेल से आपकी एकाग्रता में भी वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें