पाटन. बीडीओ अमित कुमार झा ने झारखंड सरकार संचार निगम लिमिटेड के रुके हुआ कार्य को शुरू कराया है. पाटन प्रखंड के विभिन्न गांवों से होकर झारखंड सरकार संचार निगम लिमिटेड द्वारा टावर लगाया जा रहा है, लेकिन प्रखंड के कांकेकला गांव के जमीन के तीन मालिकों द्वारा पिछले कई महीनों से कार्य को रोक दिया गया था.जिसकी शिकायत निगम द्वारा डीसी के पास की गयी थी. इसके बाद डीसी शशि रंजन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया. इसके लिए अभय कुमार पाल को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया.वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा को वरीय दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था.इसके बाद बीडीओ अमित कुमार झा शनिवार को कांकेकला गांव पहुंचे.जहां जमीन के मालिक को बुलाया गया. जहां जमीन मालिक व झारखंड संचार निगम लिमिटेड के बीच बात की, तथा मामले का निबटारा किया गया. बातचीत के बाद रुका हुआ कार्य शुरू हुआ. बीडीओ अमित कुमार झा ने बताया कि कार्य बहुत दिनों से बाधित था. उन्होंने बताया कि यह कार्य झारखंड सरकार संचार निगम लिमिटेड के पावर ट्रांसमिशन लाइन द्वारा कराया जा रहा है.लेकिन जमीन मुआवजे को लेकर तीन पॉइंट का कार्य पिछले कई महीनों किसानों द्वारा दिया गया था.जिसकी शिकायत कार्य करा रही कंपनी द्वारा उपायुक्त से की गई थी.जिसे शनिवार को कार्य करा रही कंपनी व जमीन के मालिकों के बैठक कर तय किया गया. वहीं बंद किया गया कार्य को शुरू कराया गया.उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों की मांग भी जायज थी. लेकिन कार्य होना भी बहुत जरूरी था.जमीन मालिकों को जो मुआवजा निर्धारित है.वो राशि जमीन मालिक को दी जायेगी. जमीन मालिक की रजामंदी के बाद टावर का कार्य शुरू किया गया. मौके पर ट्रांस मिशन चार वरीय प्रबंधक विनय कुमार, एजेंसी आरएस इंफा, प्रशांत कुमार, हरिनारायण शुक्ला, पाटन थाना के एएसआई बीडीआई टोप्पो,जमीन मालिक राजमणि पांडेय श्याम पांडेय,अलखनिरंजन पांडेय,विजय कुमार पांडेय,ओंकार पांडेय समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
संचार निगम लिमिटेड ने टावर लगाने का काम शुरू किया
बीडीओ अमित कुमार झा ने झारखंड सरकार संचार निगम लिमिटेड के रुके हुआ कार्य को शुरू कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement